Free Fire Max में इनक्यूबेटर से Jubilee Dragontail Vector और अन्य गन स्किन कैसे खरीदें?

Jubilee Dragontail Vector और अन्य गन स्किन (Image via Garena)
Jubilee Dragontail Vector और अन्य गन स्किन (Image via Garena)

Incubators : Free Fire Max में गरेना के डेवेलपर ने अनेक इन्क्यूबेटर्स जोड़े हैं। वर्तमान में लक रॉयल खिलाड़ियों को ताकतवर एट्रीब्यूट्स की गन स्किन ऑफर करता है, जिन्हें प्लेयर्स खरीद सकते हैं।

अगर गेमर्स इनक्यूबेटर में जाकर स्पिन करते हैं तो उन्हें रिवार्ड्स के साथ में मटेरियल भी प्राप्त होंगे। इन मटेरियल से पसंदीदा आइटम को क्लैम कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल Free Fire Max में इनक्यूबेटर से Jubilee Dragontail Vector और अन्य गन स्किन कैसे खरीदें?, नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में इनक्यूबेटर से Jubilee Dragontail Vector और अन्य गन स्किन कैसे खरीदें?

Free Fire Max में हालिया में गरेना ने न्यू इनक्यूबेटर जोड़ा है। ये कुल 39 दिनों के लिए उपलब्ध है। इसमें एक स्पिन 40 डायमंड्स और पांच पैक का स्पिन 180 डायमंड्स में होगा।

इस इनक्यूबेटर में ड्रा करके आइटम और वाउचर्स प्राप्त कर सकते हैं। प्लेयर्स को स्पिन करके प्राइज पूल से नीचे मौजदू आइटम लिस्ट में से रिवार्ड्स मिलेंगे:

इसमें कुल 12 रिवार्ड्स मौजदू है (Image via Garena)
इसमें कुल 12 रिवार्ड्स मौजदू है (Image via Garena)
  • Blueprint: Regal स्टीलिंग्स
  • Cube फ्रेग्मेंट
  • Master of Minds वेपन लूट क्रेट
  • Lucky Shirt लूट क्रेट
  • Lucky Pants क्रेट
  • Victory Wings लूट क्रेट
  • Pet फ़ूड
  • Evolution स्टोन
  • Warrior’s Spirit वेपन लूट क्रेट
  • Bonfire
  • 100x Memory फ्रेग्मेंट (Kenta)
  • Santa’s Choice वेपन लूट क्रेट

इसमें से पर्टिकुलर आइटम प्राप्त करने का कोई मौका नहीं है। गेमर्स को रैंडम इनाम मिलेंगे। प्लेयर्स डायमंड्स खर्च करके स्पिन कर सकते हैं और आइटम को क्लैम कर सकते हैं। इसके अलावा मटेरियल से आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।

गेमर्स नीचे मौजूद मटेरियल से आइटम को एक्सचेंज कर सकते हैं:

  • Vector – Jubilee Dragontail: Blueprint: 3x Regal Steelings और 7x Evolution स्टोन
  • Vector – Revenge Dragontail: 2x Regal Steelings और 5x Evolution स्टोन
  • Vector – Royale Dragontail: 2x Regal Steelings और 4x Evolution स्टोन
  • Vector – Cobble Dragontail: 1x Regal Steelings और 3x Evolution स्टोन

हर गन्स का अलग-अलग एट्रीब्यूट्स है। गेमर्स अपनी पसंद से गन को रिडीम कर सकते हैं।


Free Fire Max में इनक्यूबेटर से रिवार्ड्स कैसे खरीदें?

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को बूट करें। स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में लक रॉयल पर क्लिक करके पूरा मेन्यू खुल जाएगा।

स्टेप 2: प्लेयर्स इनक्यूबेटर को एक्सेस करें। उसके बाद में डायमंड्स खर्च करके स्पिन कर सकते हैं।

स्टेप 3: प्लेयर्स लगातार स्पिन करके रिवार्ड्स और मटेरियल प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप 4: उसके बाद में एक्सचेंज बटन पर टच करके पर्टिकुलर स्किन को रिडीम कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications