Free Fire Max में सीजन 1 एलीट पास बडंल कैसे खरीद सकते हैं?

सीजन 1 एलीट पास बंडल (Image via Garena)
सीजन 1 एलीट पास बंडल (Image via Garena)

Elite Pass : Free Fire Max और Free Fire में हर महीने शानदार एलीट पास रिलीज किया जाता है। हालिया में गेम के अंदर Hall of Elites इवेंट को जोड़ा गया था।

Hall of Elites इवेंट Goodbye EP सीरीज का हिस्सा है। इसमें खिलाड़ियों को रेयर और अनोखे आइटम मिल रहे हैं। जैसे Sakura बडंल। हालांकि, इन रेयर बंडल को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को एक निश्चिंत तौर पर डायमंड्स खर्च करना होगा।

आज के आर्टिकल में हम Free Fire Max में सीजन 1 एलीट पास बंडल को कैसे खरीद सकते हैं?, जानकारी बताने वाले हैं।


Free Fire Max में सीजन 1 एलीट पास बडंल कैसे खरीद सकते हैं?

Hall of Elites इवेंट (Image via Garena)
Hall of Elites इवेंट (Image via Garena)

Free Fire Max में Hall of Elites इवेंट के अंदर खिलाड़ियों को Bushido बडंल मिल सकता है। ये इवेंट गेम के अंदर 21 दिसंबर 2022 को जोड़ा गया था। ये गेम के भीतर कुल 11 दिनों तक एक्टिव रहने वाला है। 31 दिसंबर 2022 को इवेंट रिमूव होगा। प्लेयर्स इस इवेंट से पॉपुलर Sakura बंडल को प्राप्त कर सकते हैं।

Bushido जिसे Sakura बंडल के नाम से जाना जाता है। ये सीजन 1 का अनोखा कस्टम सेट प्रदान कर रहा है। वो प्लेयर्स जो इन सभी को पसंद कर रहा है। वो निश्चिंत तौर पर डायमंड्स खर्च करके आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

Hall of Event (Image via Garena Free Fire)
Hall of Event (Image via Garena Free Fire)

गेमर्स Hall of Elites इवेंट से रेयर रिवार्ड्स प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स गेम को डिवाइस में बूट करें।

स्टेप 2: प्लेयर्स को चुनिंदा अकाउंट का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।

स्टेप 3: लॉबी स्क्रीन पर खिलाड़ियों को Hall of Elites इवेंट का पेज दिख जाएगा। अगर स्क्रीन पर पॉप-अप नहीं दिखाई देता है। लक रॉयल में डायरेक्ट जाकर एक्सेस करें।

स्टेप 4: उसके बाद में Hall of Elites का लक रॉयल सेक्शन खुल जाएगा। प्लेयर्स को अलग-अलग प्रकार के स्पिन विकल्प दिख जाएंगे।

एक स्पिन की कीमत 40 डायमंड्स और 11 स्पिन की कीमत 400 डायमंड्स है। प्लेयर्स स्पिन करके Bushido बंडल और सीजन 1 के कस्टम सेट को प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now