Free Fire Max में नया एकाउंट बनाया जाता है तो खिलाड़ियों को अपनी पहचान के लिए अनोखा निकनेम चुनना पड़ता है। गेमर्स इस विकल्प की सहायता से दूसरे प्लयेर्स को आसानी से जान सकते हैं। जैसे की AjjuBhai सर्वर का हिस्सा लेते हैं तो उनका निकनेम काफी ज्यादा फेमस है। इस वजह से गेमर्स जान लेते हैं।
गेम के अंदर निकनेम सेट करने के बाद डेवेलपर खिलाड़ियों को दोबारा निकनेम बनाने का मौका प्रदान करते हैं। हालांकि, ऐसा करने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करना पड़ता है।
दरअसल, अधिकांश गेमर्स डायमंड्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं, और अन्य विकल्प के अनुसार मुफ्त में डायमंड्स पाने के लिए तरीके खोजते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स प्राप्त करके IGN कैसे बदल सकते हैं, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स प्राप्त करके IGN कैसे बदल सकते हैं?
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
गेमर्स गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड की एप्लिकेशन का उपयोग करके मुफ्त में अनलिमिटेड डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं। ये गेमिंग कम्युनिटी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करके प्रोफाइल सेट करें। उसके बाद खिलाड़ियों को सर्वे पुरे करके गूगल प्ले क्रेडिट्स उनके एकाउंट में प्राप्त होते हैं।
ये क्रेडिट्स खिलाड़ियों को मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करने का दावा प्रदान करते हैं। डायमंड्स खरीदने के लिए किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं।
Free Fire Max में नेम कैसे बदल सकते हैं?
फ्री फायर मैक्स में डायमंड्स पाने के बाद खिलाड़ियों को यहां पर मौजदू स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए:
स्टेप 1: गेम चालू करके लेफ्ट साइड प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें। उसके बाद नेम के राइट साइड में निकनेम बदलने वाली बटन पर टच करें।
स्टेप 2: कुछ ही समय में स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स के साथ टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा। इस बॉक्स में खिलाड़ियों को निकनेम टाइप करना पड़ेगा।
स्टेप 3: निकनेम बदलने के लिए खिलाड़ियों को कुल 390 डायमंड्स खर्च करना पड़ेगा। उसके बाद IGN आसानी से बदल जाएगा।