Free Fire में नाम का काफी ज्यादा महत्व है, जो खिलाड़ी को एकाउंट बनाते समय डालना होता है। लेकिन, लोगों को IGN बदलना है, तो वह डायमंड्स की सहायता से रिनेम कार्ड को खरीदकर कभी भी नाम बदल सकते हैं। रिनेम कार्ड स्टोर सेक्शन से 390 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। अधिकांश लोगों को पता नहीं होता है, की Free Fire में नाम कैसे बदला जा सकता है। दरअसल लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम Free Fire में नाम किस प्रकार बदल सकते हैं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए 2021 में स्टाइलिश फॉन्ट्स के साथ पेट्स के नाम कैसे बनाएं?
Free Fire में नाम किस प्रकार बदल सकते हैं?
Garena Free Fire में इन-गेम नाम बदलना बेहद आसान तरीका है, निचे स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Garena Free Fire को चालू करें, लेफ्ट साइड में बैनर का ऑप्शन दिख जाएगा।
स्टेप 2: प्रोफाइल पर क्लिक करें, उसके बाद खिलाड़ी को पिले रंग का नाम बदलने के लिए बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, पहले नाम को हटाना होगा।
स्टेप 4:टेक्स्ट बॉक्स में खिलाड़ी को पसंदीदा नाम डालना होगा, उसके बाद निचे मौजूद बटन पर क्लिक करें, और खिलाड़ी का नाम बदल जाएगा।
ध्यान रहे, अगर खिलाड़ियों के पास रिनेम कार्ड उपलब्ध नहीं है, तो लोगों को 390 डायमंड्स में रिनेम कार्ड स्टोर सेक्शन से खरीदना
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Games Kharido, Coda Shop और SEA Gamer Mall से डायमंड्स कैसे खरीदें?
निचे कुछ स्टाइलिश फोंट्स के साथ नाम दिए गए है, जिनका IGN के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है:
#1 η1gh†
#2 𝙸𝚌𝚒𝚌𝚕𝚎
#3 H3LL
#4 Sɪʟᴇɴᴄᴇ
#5 BʟAᴢE
#6 Iɴғᴇʀɴᴀʟ
#7 AxLE
#8 shᎪᏒᏢ
#9 ԲՄՐՎ
#10 ƬЄƦMƖƝƛƬЄ
(नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी नए खिलाड़ियों के लिए है, लेकिन कुछ लोगों को इसके बारे में पता होगा)