Garena Free Fire में IGN का काफी ज्यादा महत्व होता है, Free Fire में सभी खिलाड़ी एक अच्छा नाम रखना चाहते हैं, जिससे वह गेम में मौजूद सभी खिलाड़ियों से बढ़िया और अलग दिखाई दे।
गेम में एकाउंट बनाते टाइम बेहत से लोग IGN पर ध्यान नहीं देते हैं, और वह कुछ टाइम बाद अगर नाम बदलना चाहते हैं तो खिलाड़ी उनके नाम को आसानी से बदल सकता है। इस आर्टिकल में हम Free Fire में नाम कैसे बदलें बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में स्टाइलिश गिल्ड नाम कैसे बनाए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
Free Fire में नाम कैसे बदलें?
Free Fire में नाम बदलने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है, जिनका पालन करें:
स्टेप 1: Garena Free Fire खोले और लेफ्ट साइड में मौजूद प्रोफाइल पर क्लिक करें।
स्टेप 2: खिलाड़ी की प्रोफाइल खुल जाएगी, लेफ्ट साइड में मौजूद पिले रंग नाम बदलने वाली बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, खिलाड़ी को नाम बदलने के लिए टेक्स्ट दिख जाएगा, टेक्स्ट में खिलाड़ी न्यू नाम डाल सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 40 सबसे बढ़िया स्टाइलिश पेट्स के नाम
स्टेप 4: खिलाड़ी का नाम बदल जाएगा, ध्यान रहें अगर खिलाड़ी के पास नाम बदलने का कार्ड मौजूद नहीं है। तो वह 390 डायमंड्स में खरीद सकता है।
Free Fire में पेट्स का नाम बदलने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है:
- स्टेप 1: लेफ्ट साइड में स्क्रीन पर मौजूद पेट्स वाली बटन को टच करें।
- स्टेप 2: जिस पेट का नाम बदलना है, उसका चयन करें।
- स्टेप 3: नाम बदलने वाले ऑप्शन पर क्लीक करें, टेक्स्ट बॉक्स में न्यू नाम डालें।
- स्टेप 4: नाम बदल जाएगा।
खिलाड़ी पहली बार पेट्स का नाम मुफ्त में बदल सकता है, अगर दूसरी बार बदलना चाहा तो 200 डायमंड्स वेस्ट करना पड़ेगा।