अकाउंट बैन होने के बाद Free Fire Max के स्पोर्ट सेक्शन से कैसे संपर्क करें?

फ्री फायर मैक्स अकाउंट बैन (Image Credit : Garena)
फ्री फायर मैक्स अकाउंट बैन (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max ने दुनिया में गेमिंग कम्युनिटी में काफी कम समय के अंदर पॉपुलैरिटी को काफी हद तक गेन किया है। अधिकांश गेमर्स इस बैटल रॉयल गेम को खेलना पसंद करते हैं। हालांकि, प्रत्येक गेमर्स मैदान पर अनोखा प्रदर्शन करना पसंद करते हैं। लेकिन, कुछ गेमर्स गूगल प्ले स्टोर और इंटरनेट पर मौजूद एप्लिकेशन और टूल्स का उपयोग करके गेम प्ले खेलना पसंद करते हैं।

youtube-cover

लेकिन, ऐसा करना गरेना की प्राइवेसी और पॉलिसी के विरुद्ध है। गेमर्स ने अभी तक 100 लाख अकाउंट को बैन कर दिया है। क्योंकि, ये टूल्स और एप्लिकेशंस खिलाड़ियों को हैक्स प्रदान करती है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम


अकाउंट बैन होने के बाद Free Fire Max के स्पोर्ट सेक्शन से कैसे संपर्क करें?

फ्री फायर मैक्स की प्राइवेसी (Image Credit : Garena)
फ्री फायर मैक्स की प्राइवेसी (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max के डेवेल्पर्स ने बैटल रॉयल गेम की प्राइवेसी और पॉलिसी बनाई है। अगर कोई भी गेमर्स इन रूल्स के विरुद्ध जाता है तो डेवेलपर उन खिलाड़ियों का अकाउंट बैन कर दिया जाता है। हालांकि, बैन होने के बाद फ्री फायर में संपर्क कैसे कर सकते हैं। यहां दी गई डिटेल्स को फॉलो करें।

  • थर्ड पार्टी एप्लिकेशन और टूल्स का उपयोग ना करें।
  • कोइसा भी सॉफ्टवेयर खिलाड़ियों को यूज नहीं करना चाहिए।
  • किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट और फाइल का उपयोग ही करना चाहिए।
  • गेम के अंदर फायदा उठाने के लिए बग्स का उपयोग करें।
  • अगर किसी टीममेट्स को हानि पहुँचते हैं तो प्लेयर रिपोर्ट कर सकता है।
  • गरेना फ्री फायर मैक्स के अंदर एंटी हैक का उपयोग नहीं करें।

Garena Free Fire Max में अगर खिलाड़ियों का अकाउंट बैन हो जाता है। तो दोबारा उस अकाउंट को प्राप्त नहीं किया जा सकता है। क्योंकि, वह अकाउंट डेवेल्पर्स हैकर के समान मानते हैं। इसके आलावा अगर किसी कारण की वजह से गेमर्स का अकउंट बैन होता है तो हेल्प सेंटर में जाकर फॉर्म को भरकर अकाउंट को प्राप्त किया जा सकता है।