Garena Free Fire में गिल्ड नाम का काफी ज्यादा महत्व होता है, सभी टीमों के लीटर एक बेहतर स्टाइलिश गिल्ड नाम रखना चाहते हैं। वर्तमान में Free Fire ने खिलाड़ियों के लिए डॉग टैग विकल्प जोड़ा है, जिसका उपयोग करके सभी लोग बढ़िया आइटम्स हासिल कर सकते हैं।
Free Fire में सभी लोग स्टाइलिश गिल्ड नाम ऑनलाइन माध्यम से बना सकते हैं इंटरनेट पर फ्री वेबसाइट के विकल्प मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके खिलाड़ी एक अच्छा स्टाइलिश गिल्ड नाम बना सकते हैं। खैर इस आर्टिकल में हम Free Fire में मोबाइल से स्टाइलिश गिल्ड नाम किस प्रकार बनाए बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Jonty Gaming की Free Fire ID, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, व्यूज और अन्य जानकारी
Free Fire में मोबाइल से स्टाइलिश गिल्ड नाम किस तरह बनाया जा सकता है?
सभी लोग Free Fire में रेगुलर कीबोर्ड से स्टाइलिश गिल्ड नाम नहीं बना सकते हैं खिलाड़ियों के लिए निचे कुछ वेबसाइट दी गई है, जिनका इस्तेमाल करें:
- Fancytexttool.com
- Fancytextguru.com
- Lingojam.com
- Coolsymbol.com
- Fancytextpro.com
इस वेबसाइट का कैसे उपयोग करें निचे स्टेप्स दी गया है:
स्टेप 1: किसी भी वेबसाइट को डिवाइस के क्रोम पर खोलें और टेक्स्ट बॉक्स में नाम डालें।
स्टेप 2: उसके बाद ओके बटन पर क्लिक करें, खिलाड़ियों के सामने बेहद सारे नतीजे खुल जाएंगे।
स्टेप 3: किसी एक नाम को चुनकर कॉपी करें और Garena Free Fire में गिल्ड नाम बदलने वाले ऑप्शन पर जाकर पेस्ट करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Codeshop से डायमंड्स का टॉप-अप किस तरह करें?
Free Fire में गिल्ड नाम किस प्रकार बदल सकते हैं?
यहां गिल्ड नाम बदलने के लिए स्टेप्स दी गई है:
स्टेप 1: गेम को चालू करें और मेन मेन्यू में जाकर गिल्ड वाली बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद, नाम बदलने वाली बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: खिलाड़ी को टेक्स्ट बॉक्स में कॉपी किया गया नाम पेस्ट करना होगा।
स्टेप 4: फिर खिलाड़ी निचे मौजूद बटन पर क्लिक करें गिल्ड नाम बदल जाएगा।
Free Fire में गिल्ड नाम सिर्फ टीम लीडर ही बदल सकता है, और ध्यान रहे अगर खिलाड़ी के पास गिल्ड नाम बदलने वाला कार्ड मौजूद नहीं है तो उसे 500 डायमंड्स में खरीदना पड़ेगा।