Free Fire Max में प्रोफाइल का काफी ज्यादा महत्व होता है। प्रत्येक प्लेयर की गेम के अंदर निशानी ID होती है। इस आईडी के मुताबिक ही गेम के अंदर सामने वाले फ्रेंड को खुद की लिस्ट में जोड़ सकते हैं। प्रत्येक गेमर्स प्रोफाइल में आइडेंटिटी के तौर पर नाम का उपयोग करते हैं। इस नेम को अनोखा और स्टाइलिश बनाना पसंद करते हैं।
इंटरनेट पर अनेक वेबसाइट और एप्लिकेशंस है जो प्लेयर्स को अनोखे और स्टाइलिश नाम प्रदान करते हैं। हालांकि, नए गेमर्स को इन तरीकों के बारे में जानकारी पता नहीं होती है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं, बताने वाले हैं।
नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं।
Free Fire Max में स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं?
प्लेयर्स जनरल कीबोर्ड का उपयोग करके स्पेशल सिम्बॉल और फोंट्स का उपयोग नहीं कर सकते हैं। अगर इन का यूज करना है तो गेमर्स को वेबसाइट पर जाकर इस्तेमाल करना होगा। इंटरनेट पर अनेक वेबसाइट के विकल्प है, जैसे lingojam.com, fancytexttool.com, fancytextgurul.com, और nickfinder.com आदि। यहां पर इन वेबसाइट का उपयोग करने के लिए तरीका बताया गया है:
स्टेप 1: प्लेयर्स अपनी पसंद से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं। उसके बाद में स्क्रीन पर टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा।
स्टेप 2: इस स्क्रीन में प्लेयर्स को नेम टाइप करना होगा। सर्च बटन पर टच करें और उस नाम के ऑटोमैटिक फोंट्स और सिम्बॉल से बने नतीजे स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
स्टेप 3: उसके बाद में प्लेयर्स अपनी पसंद अनुसार कॉपी करना होगा।
Free Fire Max में प्लेयर्स गेम के अंदर नेम किस तरह बदल सकते हैं। यहां पर स्टेप्स दी गई है:
- फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करें। उसके बाद में लेफ्ट साइड प्रोफाइल बटन पर टच करें।
- नेम के राइट साइड में पेंसिल बटन पर क्लिक करें।
- डायलॉग बॉक्स के अंदर टेक्स्ट बॉक्स नेम को पेस्ट करें।
- 399 डायमंड्स का पेमेंट करें और IGN बदल जाएगा।