Free Fire Max को PC पर कैसे डाउनलोड करें?

फ्री फायर मैक्स (Image Credit : Garena)
फ्री फायर मैक्स (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max (गरेना फ्री फायर मैक्स) दुनिया का सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। वर्तमान में गेम के अंदर अनोखे और सबसे एक्सपेंसिव रिवॉर्ड मौजूद है। फ्री फायर मैक्स को मिलियन गेमर्स मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेलते हैं और लाखों गेमर्स PC पर खेलना पसंद करते हैं। दरअसल, गेमर्स बैटल रॉयल गेम को PC पर डाउनलोड करने में असमर्थ रहते हैं। क्योंकि, PC पर गेम को डाउनलोड करना काफी अलग होता है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max को PC पर कैसे डाउनलोड करें, बताने वाले हैं।


Free Fire Max को PC पर कैसे डाउनलोड करें?

Bluestacks एम्यूलेटर (Image Credit : Google)
Bluestacks एम्यूलेटर (Image Credit : Google)

गरेना फ्री फायर मैक्स को PC पर डाउनलोड करने के लिए खिलाड़ियों को फेमस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना पड़ता है। हालांकि, Bluestakcs एक प्रसिद्व खास फीचर्स प्रदान करने वाला एंड्रॉइड एम्यूलेटर है। इस सॉफ्टवेयर का उपयोग मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है। हालांकि, ये सबसे पुराण और अधिकांश गेमर्स के द्वारा उपयोग किया जाने वाला एम्यूलेटर है। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके Bluestakcs को डाऊनलोड करके फ्री फायर मैक्स को PC पर इंस्टॉल कर सकते हैं।

स्टेप 1: खिलाड़ियों को Bluestacks एम्यूलेटर को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: राइट साइड सबसे ऊपर Bluestakcs बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें। उसके पश्चात खिलाड़ियों को अपने गेमिंग PC में इंस्टॉल करना पड़ेगा।

स्टेप 3: गूगल अकॉउंट का उपयोग करके लॉगिन करें। उसके पश्चात खिलाड़ियों को एम्यूलेटर में गूगल प्ले स्टोर ओपन करके अकॉउंट बनाना पड़ेगा।

स्टेप 4: सर्च बॉक्स में Free Fire Max को टाइप करें। स्क्रीन पर अनेक गेम के विकल्प दिख जाएंगे। राइट साइड डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। अपने PC में इंस्टॉल करके फेसबुक से लॉगिन करें और गेम का मजा ले।