Free Fire में HD वॉलपेपर कैसे डाउनलोड करें?

How to download Free Fire wallpapers (Picture Courtesy: ff.garena.com)
How to download Free Fire wallpapers (Picture Courtesy: ff.garena.com)

Free Fire एक फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिसे पूरी दुनिया में मोबाइल प्लेटफार्म पर खेला जाता है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर मिलियन्स लोगों द्वारा डाउनलोड्स किया गया है। Free Fire ने अधिकांश लोगों को प्रभावित किया है, साथ ही कॉम्पटेटिव फिल्ड में जगह बनाई है। कुछ खिलाड़ी एंड्राइड और विंडो पर Free Fire के HD वॉलपेपर लगाना पसंद करते हैं। तो इस आर्टिकल में हम Free Fire में HD वॉलपेपर डाउनलोड कैसे करें बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 10 सबसे फेमस यूट्यूबर जिनकी स्ट्रीम सबसे ज्यादा देखी जाती है


Free Fire में HD वॉलपेपर डाउनलोड कैसे क्र सकते हैं?

#1- Free Fire की आधिकारिक वेबसाइट

Garena Free Fire उसके आधिकारिक वेबसाइट पर HD वॉलपेपर उपलब्ध करवाते हैं। उनकी वेबसाइट डेक्सटॉप और एंड्रॉइड मोबाइल के लिए वॉलपेपर प्रदान करती है। आधिकारिक वेबसाइट से HD वॉलपेपर डाउनलोड करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है, जिनका पालन करें।

स्टेप 1: Garena Free Fire की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए, यहां क्लीक करें।

स्टेप 2: उसके बाद वेबसाइट पर मीडिआ ऑप्शन पर क्लीक करें, और वॉलपेपर ऑप्शन का चयन करें।

स्टेप 3: वॉलपेपर का पेंज खोलेगा, खिलाड़ी को जो पसंद है उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4: उसके बाद एंड्रॉइड और विंडो के लिए चयन करें।

स्टेप 5: वॉलपेपर न्यू पेज में खुलेगा, वहां क्लिक करके डाउनलोड करें।

#2 - दूसरी वेबसाइट

खिलाड़ी के पास दूसरा विकल्प भी मौजूद है वह आय कैचिंग वॉलपेपर भी डाउनलोड कर सकता है। निचे दी गई वेबसाइट से वॉलपेपर डाउनलोड क्र सकते हैं।

  1. hdqwalls.com
  2. wallpaperaccess.com
  3. wall.alphacoders.com
  4. wallpapercave.com
  5. uhdpaper.com

खिलाड़ी उपर बताए गई वेबसाइट का इस्तेमाल करके Free Fire में HD वॉलपेपर डाउनलोड करके उनके मोबाइल फोन्स या विंडो में लगा सकता है।

ये भी पढ़ें:- Pratik और Shreya की Free Fire ID, स्टैट्स, KD रेश्यो और अन्य जानकारी

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now