NAMES : Free Fire Max विश्व का प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है, जिसे 111डॉट्स स्टूडियों ने बनाया था। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। गरेना के डेवेलपर हर दो महीने में लेटेस्ट अपडेट जोड़ते रहते हैं।
हालांकि, इस टाइटल में खिलाड़ियों को अनेक कस्टमाइज़ेशन विकल्प मिल जाते हैं। प्लेयर्स अपनी पसंद से रिनेम कार्ड का उपयोग करके नेम को बदल सकते हैं। दरअसल, यूट्यूबर्स की तरह निकनेम को प्राप्त करना कठिन नहीं होता है लेकिन उतना आसान भी नहीं माना जाता है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में यूट्यूबर्स की तरह स्टाइलिश नेम कैसे खोजें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में यूट्यूबर्स की तरह स्टाइलिश नेम कैसे खोजें?
Garena Free Fire विश्व का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इसमें प्लेयर्स को कस्टमाइज़ेशन के फीचर्स मिल जाते हैं। हर कोई रिनेम कार्ड का उपयोग करके यूट्यूबर्स की तरह स्टाइलिश और अनोखे नेम रखना पसंद करते हैं।
हालांकि, गेमर्स इंटरनेट पर मौजदू जीपीटी वेबसाइट का उपयोग करके स्टाइलिश नेम खोज सकते हैं। यहां पर फेमस वेबसाइट के बारे में जानकारी दी गई है :
- Nickfinder.com
- Fancytextguru.com
- Fancytextgenerator.com
ऊपर मौजूद वेबसाइट में से किसी भी वेब का उपयोग कर सकते हैं और स्टाइलिश नाम जनरेट कर सकते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में खिलाड़ियों को क्रोम ब्राउज़र ओपन करना होगा। उसके बाद में ऊपर दी गई वेबसाइट को कॉपी करके पेस्ट करें।
स्टेप 2: प्लेयर्स को वेबसाइट का होम पेज दिख जाएगा। प्रसिद्ध यूट्यूबर जैसे Raistar का नाम टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करके सर्च करें।
स्टेप 3: स्क्रीन पर फोंट्स और सिम्बॉल्स से कॉम्बिनेशन से बने सभी निकनेम्स स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
स्टेप 4: प्लेयर्स नेम को कॉपी करके प्रोफाइल में सेट कर सकते हैं।
नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर की सलाह पर आधारित है।