डायमंड्स Free Fire की करेंसी है, Free Fire में सभी खिलाड़ी डायमंड्स की मदद से कुछ भी खरीद सकता है, जैसे कैरेक्टर, एलिट पास, एलिट बंडल आदि।
सभी खिलाड़ियों को डायमंड्स पैसो से खरीदना पड़ता है, तब जाकर वह डायमंड्स का इस्तेमाल Free Fire के अंदर कुछ सामान खरीदने के लिए कर सकता है।
खैर, इस आर्टिकल में हम स्टेप-बाय-स्टेप Free Fire के अंदर डायमंड्स को कैसे खरीद सकते हैं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में वेबसाइट से डायमंड्स का टॉप-अप किस तरह कर सकते हैं?
Free Fire के अंदर डायमंड्स टॉप-अप करने के विकल्प
#1 - इन-गेम
गेम के अंदर डायमंड्स टॉप-अप करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है:
स्टेप 1: Free Fire खोलें और डायमंड्स की बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: डायमंड्स टॉप-अप के नतीजे खुल जाएंगे, अपनी पसंद से चयन करें।
स्टेप 3: पेमेंट होने के कुछ समय बाद खिलाड़ी के एकाउंट में डायमंड्स ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
डायमंड्स टॉप-अप की कीमत निचे दी गई है:
- 100 डायमंड्स - 80 भारतीय रूपये
- 310 डायमंड्स - 250 भारतीय रूपये
- 520 डायमंड्स - 400 भारतीय रूपये
- 1060 डायमंड्स - 800 भारतीय रूपये
- 2180 डायमंड्स - 1600 भारतीय रूपये
- 5600 डायमंड्स - 4000 भारतीय रूपये
#2 - GamesKharido
GamesKharido सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली लीगल वेबसाइट है, जिसमें पहली बार टॉप-अप करने पर 100% बोनस डायमंड्स मिलता है।
GamesKharido पर डायमंड्स की कीमत:
- 40 भारतीय रूपये - 50 डायमंड्स
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
- 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए निचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: GamesKharido वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें, फेसबुक या Free Fire ID से लॉगिन करें।
ये भी पढ़ें:- SWAM YT की Free Fire ID, स्टैट्स, कमाई, कुल सब्सक्राइबर्स, व्यूज और अन्य जानकारी
स्टेप 2: अपनी पसंद के टॉप-अप का चयन करने के बाद पेमेंट प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 3: पेमेंट पूरा होने के कुछ समय बाद खिलाड़ी के एकाउंट में डायमंड्स ट्रांसफर हो जाएंगे।
(नोट: इस आर्टिकल में दी गई डायमंड्स की जानकारी लीगल है, जिसका उपयोग करें साथ ही यह आर्टिकल शुरआत करने वाले खिलाड़ियों के लिए है लेकिन कुछ खिलाड़ियों को इसके बारे में पहले से जानकारी पता होगी)