Free Fire Max में 5वीं सालगिरह के सेलिब्रेशन के खास मौके पर डेवेलपर ने भारीतय खिलाड़ियों को न्यू Nexterra मैप प्रदान किया है। इस मैप के अंदर अनोखे फीचर्स है जैसे एंटी-ग्रेविटी ज़ोन्स और मैजिक पोर्टल आदि।
प्लेयर्स इस न्यू मैप के अंदर मैच खेलकर कॉस्मेटिक और अनोखे फीचर्स को मुफ्त में प्रदान कर सकते हैं। इस समय इवेंट में प्लेयर्स को मुफ्त में Electro Fuse लूट बॉक्स मिल रहा है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में इस सप्ताह मुफ्त में Electro Fuse लूट बॉक्स कैसे हासिल करें, नजर डालने वाले हैं।
नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित मानते हैं।
Free Fire Max में इस सप्ताह मुफ्त में Electro Fuse लूट बॉक्स कैसे हासिल करें?
Free Fire Max में गेम के अंदर डेवेलपर ने न्यू Nexterra इवेंट को 20 अगस्त को शामिल किया था और यह 25 अगस्त तक रनिंग पर रहने वाला है। प्लेयर्स यहां पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक आसानी से मुफ्त इनाम प्राप्त कर सकते हैं:
- न्यू मैप में एक मैच खेले और मुफ्त में 1x पेट फूड ले
- न्यू मैप में थ्री मैच खेले और मुफ्त में 1x गोल्ड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 30 सितम्बर 2022)
- न्यू मैप में पांच मैच खेले और मुफ्त में Electro Fuse लूट बॉक्स
प्लेयर्स इस न्यू मैप में सिर्फ पांच मैच खेलकर तीन कॉस्मेटिक इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। ये मिशन काफी आसान है जिसे सरल तरीके से प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में मुफ्त लूट बॉक्स
गेमर्स यहां पर दी गई सलाह को फॉलो करके आसानी से मुफ्त लूट बॉक्स को प्राप्त कर सकते हैं:
स्टेप 1: प्लेयर्स गेम के अंदर कैलेंडर बटन पर टच करके इवेंट सेक्शन के अंदर जाए।
स्टेप 2: उसके बाद 5वीं सालगिरह बटन पर टच करें और प्ले NexTerra बटन पर टच करें।
स्टेप 3: उसके बाद प्लेयर्स क्लैम बटन पर टच करें और रिवॉर्ड्स को प्राप्त करें।