GUIDE : Free Fire के द्वारा 6th Anniversary मनाई जा रही है। उसके उपलक्ष में मैक्स वर्जन में भी खिलाड़ियों को सालगिरह के न्यू इवेंट देखने को मिल रहे हैं। ये इवेंट खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव रिवार्ड्स मुफ्त में ऑफर कर रहे हैं।
हालांकि, वर्तमान में इन-गेम 6th Anniversary में कई इवेंट्स मौजूद है। इन इवेंट्स में Gather Prize में खिलाड़ियों को मुफ्त में 6666 डायमंड्स और 16000 गोल्ड कोइंस ऑफर किये जा रहे हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 6th Anniversary के खास अवसर पर मुफ्त में 6666 डायमंड्स और 16000 गोल्ड कैसे प्राप्त करें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में 6th Anniversary के खास अवसर पर मुफ्त में 6666 डायमंड्स और 16000 गोल्ड कैसे प्राप्त करें?
Free Fire Max में 6th Anniversary की सीरीज डेवेलपर के द्वारा जुलाई 2023 में जोड़ी गई थी। तब से खिलाड़ियों को हर दिन न्यू इवेंट देखने को मिल रहा है। इन सभी इवेंट में भाग लेकर मुफ्त में कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।
गेम के अंदर 7 जुलाई 2023 को भारतीय सर्वर पर न्यू Gather Pize इवेंट प्रस्तुत किया गया था। जबकि वो 19 जुलाई 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। गेमर्स इवेंट में भाग लेकर मुफ्त में डायमंड्स और गोल्ड कोइंस को प्राप्त कर सकते हैं।
Gather For The Prize इवेंट पूरी तरह फ्रेंड्स और सोशल मिडिया की बटन पर आधारित है। आपको बता दें, फ्रेंड्स लिस्ट में जाकर मदद के बारे में पूछ सकते हैं। सोशल मिडिया में जाकर फ्रेंड्स की मदद भी कर सकते हैं। ये टास्क को पूरा करने पर खिलाड़ियों का प्रोग्रेस 100 प्रतिशत तक जाएगा। अगर 100 प्रतिशत तक पूरा हो जाता है तो खिलाड़ियों को 6th Anniversary Celebration बॉक्स मिलेगा। इस बॉक्स में खिलाड़ियों को मुफ्त में डायमंड्स, गोल्ड कोइंस, पेट फ़ूड, बॉनफायर और डायमंड रॉयल वाउचर्स मिलेंगे।