Event : Free Fire Max में गेम के अंदर खिलाड़ियों को न्यू डैमेज चैलेंज इवेंट जोड़ा है जिसमें मुफ्त में Mayhem Bat स्किन मिल रही है। ये इवेंट खिलाड़ियों को Bermuda Dreams इवेंट सीरीज में जोड़ी है।
इसमें खिलाड़ियों को अलग-अलग प्रकार के इवेंट जोड़े जा रहे हैं। गेमर्स मिशन को पूरा करके मुफ्त में स्किन और वाउचर प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में न्यू डैमेज चैलेंज में हिस्सा लेकर मुफ्त में Mayhem Bat कैसे प्राप्त करें?
Free Fire Max में गेम के अंदर न्यू डैमेज चैलेंज इवेंट 31 जनवरी 2023 को जोड़ा गया था। ये भारतीय सर्वर पर 6 जनवरी 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। हाइलाइट के अनुसार खिलाड़ियों को दो मुफ्त इनाम मिलने वाले हैं।
इस इवेंट की जरूरते :
- 500 डैमेज देकर गेमर्स मुफ्त में 1x गोल्ड रॉयल (समाप्त होने की तारीख : फरवरी 28, 2023) ले
- 10000 डैमेज देकर गेमर्स मुफ्त में 1x वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : फरवरी 28, 2023) ले
- 15000 डैमेज देकर गेमर्स मुफ्त में Mayhem Bat ले
ये मिशन पुरे करने के लिए कोई भी प्रमुख मोड के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। गेमर्स किसी भी मोड में मिशन को पूरा करके रिवार्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में Mayhem Bat स्किन कैसे प्राप्त करें?
गेमर्स Bermuda सीरीज में जाकर आसानी से मिशन को पूरा कर सकते हैं और आइटम को मुफ्त में क्लैम कर सकते हैं। यहां पर सलाह दी गई है:
स्टेप 1: Free Fire Max को स्मार्टफ़ोन में चालू करना होगा। लॉबी स्क्रीन पर राइट साइड में कैलेंडर बटन पर टच करें।
स्टेप 2: इवेंट बटन के साइड में Bermuda Dreams टैब पर टच करके भीतर जाना होगा। उसके बाद में Damage इवेंट पर टच करें।
स्टेप 3: गेमर्स ने अगर मिशन पुरे कर लिए होंगे तो राइट साइड में क्लैम बटन पर टच करके आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।