Free Fire 2021 में सिम्बॉल्स के साथ स्टाइलिश नाम कैसे खरीद सकते हैं, स्टेप-बाय-स्टेप तरीका 

(Image via ff.garena.com)
(Image via ff.garena.com)

Garena Free Fire मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेले जाना वाला बैटल रॉयल गेम है। इनके डेवेल्पर्स हर अपडेट में न्यू फिचर्स जोड़ते रहते हैं।

Free Fire में एकाउंट बनाने पर खिलाड़ी को IGN डालना पड़ता है।Free FIre में बेहत सारे खिलाड़ी सिम्बॉल्स के साथ स्टाइलिश नाम रखना पसंद करते हैं। उसके लिए खिलाड़ी ऑनलाइन तरीके देखते रहते हैं। खेर, इस आर्टिकल में हम स्टाइलिश नाम का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में SK Sabir Bose जैसे स्टाइलिश नाम कैसे खरीदें


Free Fire में सिम्बॉल्स के साथ स्टाइलिश नाम कैसे खरीद सकते हैं

FancyTextGuru - one such website
FancyTextGuru - one such website

Free Fire में खिलाड़ी के लिए मोबाइल पर उपलब्ध कीबोर्ड स्टाइलिश नाम नही प्रदान करता हैं। इसलिए खिलाड़ी को स्टाइलिश नाम बनाना है, तो वह इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। fancytexttool.com, fancytextguru.com और longoham.com, gypu.com विकल्प है।

आपको सिम्बॉल्स के साथ स्टाइलिश नाम चाहते हैं तो इस आसन स्टेप्स का इस्तेमाल करें।

स्टेप 1: उपर बताई गई वेबसाइट में से एक खोलें।

स्टेप 2: आप टेक्स्ट के स्थान पर अपना नाम डालें और आपको बेहत सारे सिम्बॉल्स वाले स्टाइलिश नाम मिल जाएंगे।

स्टेप 3: अपनी पसंद का एक बेहतरीन IGN नाम चुनकर कॉपी करके Free Fire प्रोफाइल में उपयोग कर सकते हैं।


Garena Free Fire में नाम कैसे बदलें

youtube-cover

नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से नाम बदल सकते हैं:

● Garena Free Fire चालू करके प्रोफाइल वाले विकल्प पर जाएं।

● प्रोफाइल खुलने के बाद पिले रंग नाम बदलने का बटन दिखेगा, उसे क्लिक करें।

● जैसे ही बॉक्स खुलेगा वहां आपको एक नया नाम डालना है। टेक्स्ट की जगह पर नाम डालें और नीचे दी गई बटन पर क्लिक करें।

● प्रोफाइल में आपका नाम बदल जाएगा। इस लिए आपको 390 डायमंड्स की जरूरत पड़ेगी।

अगर आपकी Free Fire प्रोफाइल में नाम कार्ड उपलब्ध है, तो आपको डायमंड्स वेस्ट करने की जरूरत नहीं हैं। आसानी से उसका इस्तेमाल करके नाम बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 40 सबसे बढ़िया स्टाइलिश पेट्स के नाम