EVENT : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर 6th सालगिरह का सेलिब्रेशन मनाया जा रहा है और खिलाड़ियों को इन-गेम कई रिवार्ड्स मिल रहे हैं। प्लेयर्स को हर दिन न्यू इवेंट देखने को मिल रहा है और मिशन के आधार पर एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स ऑफर हो रहे हैं। प्लेयर्स को 6th Anniversary Motorbike और अन्य रवर्ड्स मुफ्त में मिल रहे हैं।
गेमर्स बैटल रॉयल गेम को बूट करके मुश्किल टास्क को पूरा करें। उन टास्क के आधार पर ही खिलाड़ियों को 6th Anniversary Motorbike मिल रही है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त 6th सालगिरह के सेलिब्रेशन पर अनोखी मोटरबाइक स्किन कैसे हासिल करें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में 6th सालगिरह के सेलिब्रेशन पर मुफ्त में अनोखी मोटरबाइक स्किन कैसे हासिल करें?
फ्री फायर मैक्स में खिलाड़ियों को 6th Anniversary के खास अवसर पर हर दिन रिवार्ड्स मिल रहे हैं। ये इवेंट गेम के अंदर 7 जुलाई 2023 को प्रस्तुत किया गया था। जबकि वो 19 जुलाई 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। गेमर्स सभी टास्क को पूरा करके मुफ्त में रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते हैं।

खिलाड़ियों को इन-गेम लॉगिन करने पर रिवार्ड्स मिलेंगे :
- पहले दिन लॉगिन करने पर – Free Fire लॉबी : ओरिजनल
- दूसरे लॉगिन करने पर – 2x पेट फ़ूड
- तीसरे लॉगिन करने पर – लेग पॉकेट्स प्ले कार्ड (24 घंटों)
- चौथे लॉगिन करने पर – आर्मर क्रेट प्ले कार्ड (24 घंटों)
- पांचवे लॉगिन करने पर – सप्लाई क्रेट प्ले कार्ड (24 घंटों)
- छटे लॉगिन करने पर – बॉनफायर प्ले कार्ड (24 घंटों)
- सांतवे लॉगिन करने पर – 6th सालगिरह मोटरबाइक
गेमर्स को सातों दिनों लॉगिन करने पर अलग-अलग रिवार्ड्स मिलेंगे। इन सभी को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में मुफ्त स्किन कैसे हासिल करें?
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में गेम को बूट करना होगा। खिलाड़ियों को कुल साथ दिनों तक लॉगिन करके रिवार्ड्स को प्राप्त करना होगाs.
स्टेप 2: लॉबी में लेफ्ट साइड इवेंट वाले बटन पर टच करें। 6th Anniversary इवेंट को एक्सेस करें।
स्टेप 3: लेफ्ट साइड मेन्यू में खिलाड़ियों को डेली लॉगिन वाले बटन पर टच करना होगा। पहले और दूसरे दिन लॉगिन होने पर दोनों इनाम को क्लैम करें।
