Garena Free Fire प्रत्येक कुछ महीनों में गेम के अंदर नया वर्जन शामिल करते हैं। ये गेम के अंदर लाइव होने से पहले डेवेल्पर्स इस अपडेट का निरीक्षण करते हैं। इस निरीक्षण में खिलाड़ियों को सिमित सँख्या में जुड़ने का मौका मिलता है। इस सर्वर में शामिल होकर प्लेयर्स आगामी फीचर्स और रिवॉर्ड्स पर नजर डाल सकते हैं।
दरअसल, फ्री फायर OB32 एडवांस सर्वर की प्री-रजिस्टर करने की प्रक्रिया काफी समय पहले से शुरू हो गई थी। इस सर्वर को एक्सेस करने के लिए खिलाड़ियों को एक्टिवेशन कोड की आवश्यकता होती है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire में OB32 एडवांस सर्वर का एक्टिवेशन कोड कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।
Free Fire में OB32 एडवांस सर्वर का एक्टिवेशन कोड कैसे प्राप्त करें?
Free Fire खेलने वाले अधिकांश प्लेयर्स एडवांस सर्वर के बारे में पहले से जानते हैं। ये सर्वर पूरी दुनिया में फ्री फायर को खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए किया जाता है। इस सर्वर को एक्टिवटे कोड की सहायता से एक्सेस कर सकते हैं।
OB32 एडवांस सर्वर की प्री-रजिस्टर प्रक्रिया काफी समय से चल रही है। तो अधिकांश प्लेयर्स ने रजिस्टर कर लिया है, और वह गेमर्स जिन्होंने रजिस्टर नहीं किया है। यहां दी गई स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्टर कर सकते हैं।
स्टेप 1: गेमर्स को फ्री फायर एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा। वहां जाकर Facebook और Google अकाउंट से लॉगिन करें।
स्टेप 2: गेमर्स से महत्वपूर्ण जानकारी पूछी जाएगी। जैसे
- पूरा नाम
- वर्तमान की ईमेल आईडी
- वर्तमान मोबाइल नंबर
स्टेप 3: ये सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। रजिस्टर की प्रक्रिया सफल हो जाएगी।
एक्टिवेशन कोड का यूज कैसे करें?
OB32 अपडेट का एक्टिवेशन कोड मिलने के पश्चात यहां दी गई डिटेल्स को फॉलो करके सर्वर को सक्सेस करें:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट से OB32 एडवांस सर्वर की APK को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर पॉप-अप के अनुसार टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा। इस टेक्स्ट बॉक्स में कोड को टाइप करना पड़ेगा।
स्टेप 3: कोड डालने के बाद सर्वर में उपलब्ध फीचर्स और रिवॉर्ड्स को एक्सेस कर सकते हैं।