Free Fire Max में Bartender बंडल को मुफ्त में कैसे प्राप्त करें?

मुफ्त Bartender बंडल (Image via Garena)
मुफ्त Bartender बंडल (Image via Garena)

Free Outfit : Free Fire Max में OB36 अपडेट जुड़ने के बाद में डेवेलपर ने इन-गेम कैलेंडर में Double Trouble इवेंट सीरीज को जोड़ दिया गया है। गेमर्स इन इवेंट से सर्फबोर्ड स्किन और अन्य आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। गेमर्स Griza टीजर से ब्लू स्मार्टफ़ोन टोकन को कलेक्ट कर सकते हैं और इस इवेंट में जाकर आइटम को पाने के लिए एक्सचेंज कर सकते हैं।

Free Fire Max में ये इवेंट 28 सितंबर 2022 को जोड़ा गया था और ये 6 अक्टूबर 2022 तक रनिंग पर रहेंगा। तो आइए आज इस पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में Bartender बंडल को मुफ्त में कैसे प्राप्त करें?

Free Fire Max में गेमर्स आफ्टरमैच ड्रॉप्स और Griza में मौजदू मिशन को पूरा करके टोकन को कलेक्ट कर सकते हैं। इन टोकन के अनुसार नीचे मौजदू इनाम को प्राप्त कर सकते हैं :

  • Bartender बंडल – 40x ब्लू स्मार्टफ़ोन
  • Brave Skater's स्काईबॉर्ड – 20x ब्लू स्मार्टफ़ोन
  • 10x Universal फ़्रैगमेन्ट्स – 10x ब्लू स्मार्टफ़ोन (अवेलेबल दो बार)
  • Lightning Strike वेपन लूट क्रेट – 8x ब्लू स्मार्टफ़ोन(अवेलेबल दो बार)
  • Red Samurai वेपन लूट क्रेट – 4x ब्लू स्मार्टफ़ोन (अवेलेबल दो बार)
  • Pet फूड – 3x ब्लू स्मार्टफ़ोन (अवेलेबल दो बार)

गेम के भीतर हर दिन Griza मिशन 6 अक्टूबर 2022 तक मौजदू है। हालिया में कुछ इस प्रकार के मिशन अवेलेबल है :

मिशन पुरे करके टोकन पाए (Image via Garena)
मिशन पुरे करके टोकन पाए (Image via Garena)
  • 2000 ट्रैवल करके 1x ब्लू स्मार्टफ़ोन
  • 2000 डैमेज देकर 1x ब्लू स्मार्टफ़ोन
  • अपने दोस्त के साथ एक मैच खेले और 1x ब्लू स्मार्टफ़ोन

गेमर्स अगर गेम के अंदर फ्री में Bartender बडंल लेना चाहते हैं तो 40 टोकन की जरूरत है। इसके अलावा 20 टोकन में स्काईबोर्ड को प्राप्त कर सकते हैं। 60 टोकन में कॉस्मेटिक आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में Bartendar बडंल और स्काईबॉर्ड स्किन कैसे प्राप्त करें?

स्टेप 1: गेमर्स ने अगर मिशन को पुरे करके ब्लू स्मार्टफ़ोन टोकन को प्राप्त कर लिया है तो वह कैलेंडर बटन पर टच करके इवेंट में जा सकते हैं।

स्टेप 2: उसके बाद में Double Trouble टैब पर टच करें और Griza टीजर इवेंट दिख जाएगा। मिशन पुरे किए हैं तो आपको टोकन मिले होंगे। उन टोकन का उपयोग करके गेमर्स आसानी से आइटम को पाने के लिए एक्सचेंज कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications