Garena ने हाल ही में एक और फेडेड व्हील को गेम में जोड़ा है। आप यहां पर Celestial Flight arrival एनिमेशन और Celestial Skywing पा सकते हैं। इसकी शुरुआत आज से ही हुई है और 29 अक्टूबर को इसका अंत होगा। इस आर्टिकल में हम दोनों इनामों को हासिल करने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में फेडेड व्हील के अंदर ढेरों इनाम मौजूद हैं
Free Fire MAX में लक रॉयल की तरह फेडेड व्हील में स्पिंस की कीमत तय नहीं रहती है। यह हर एक स्पिन के साथ बदलती है और आप यहां दो आयटम्स को निकाल सकते हैं। बाकी आयटम्स के लिए आप डायमंड्स खर्च कर सकते हैं। आपको यह इनाम मिलेंगे:
- Celestial Flight arrival एनिमेशन
- Celestial Skywing
- डायमंड रॉयल वाउचर (आखिरी तारीख: 30 नवंबर 2022)
- Pharoah वेपन लूट क्रेट
- Red Sparklers
- 5x Raze Volcanite (M4A1)
- Infernal Draco (Blue) टोकन बॉक्स
- Golden Fist बैकपैक
- Flaming Skull वेपन लूट क्रेट
- क्यूब फ्रैग्मेंट
आपको इनमें से आयटम्स निकालने हैं और फिर स्पिंस की कीमत कुछ यह रहेगी:
- पहला स्पिन – 9 डायमंड्स
- दूसरा स्पिन – 19 डायमंड्स
- तीसरा स्पिन – 39 डायमंड्स
- चौथा स्पिन – 69 डायमंड्स
- पांचवां स्पिन – 99 डायमंड्स
- छठा स्पिन – 149 डायमंड्स
- सातवां स्पिन – 199 डायमंड्स
- आठवां स्पिन – 499 डायमंड्स
अगर हम सभी इनामों को हासिल करने का निर्णय लेते हैं, तो हमें 1082 डायमंड्स की जरूरत होगी।
Free Fire MAX में इनाम किस तरह से हासिल करें?
आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और Luck Royale सेक्शन पर जाएं।
स्टेप 2: Faded Wheel के विकल्प को चुनें।
स्टेप 3: आपको प्राइज के विकल्प पर क्लिक करके दो इनाम निकालने हैं।
स्टेप 4: आपको डायमंड्स खर्च करके स्पिन करने होंगे और धीरे-धीरे कीमत बढ़ेगी।.
इस तरह से आप सभी इनाम हासिल कर सकते हैं।