Free Fire Max में कम कीमत पर डायमंड्स और वेपन रॉयल वाउचर्स कैसे प्राप्त करें?

कम कीमत में डायमंड्स और वेपन रॉयल वाउचर (Image Credit : Garena)
कम कीमत में डायमंड्स और वेपन रॉयल वाउचर (Image Credit : Garena)

Free Fire Max में सालगिरह का सेलिब्रेशन चल रहा है। हर दिन खिलाड़ियों के लिए खास इवेंट और फीचर्स गेम के अंदर शामिल किये जाते हैं। गरेना के डेवेलपर खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव इनाम प्रदान करता है। जैसे गन स्किन, ऑउटफिट, इमोट्स, पेट्स और अन्य इनाम आदि।

गेमर्स ने खिलाड़ियों के लिए स्पेशल ऑफर डायमंड रॉयल और वेपन रॉयल प्रदान किया है। गेमर्स इस सेक्शन में जाकर स्पिन करके रिवॉर्ड को प्राप्त कर सकते हैं। डायमंड रॉयल की मदद से कॉस्मेटिक ऑउटफिट और खास इनाम प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में कम कीमत पर डायमंड्स और वेपन रॉयल वाउचर्स कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन किया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं।


Free Fire Max में कम कीमत पर डायमंड्स और वेपन रॉयल वाउचर्स कैसे प्राप्त करें?

Free Fire Max में भारतीय सर्वर के लिए खिलाड़ियों को लक रॉयल में कॉस्मेटिक आइटम प्रदान किये हैं। एक सिंगल स्पिन डायमंड रॉयल और वेपन रॉयल के अनुसार कर सकते हैं। इसके अलावा 100 डायमंड्स खर्च करके स्पिन करते हैं तो 10+1 स्पिन प्राप्त होती है। स्पिन के दौरान रैंडम आइटम प्राप्त होते हैं।

हालांकि, ये डिस्काउंट खिलाड़ियों को सिर्फ आज के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस वजह से जल्दी स्पिन करके आइटम प्राप्त करें।

M24 गन स्किन (Image Credit : Garena)
M24 गन स्किन (Image Credit : Garena)

गेमर्स वेपन रॉयल ग्रैंड प्राइज से M24 - Riverdust Splasher स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। इस गन का कलर ब्लू है और पीला कलर एनीमेशन में उपलब्ध है। इस गन का आर्मर पेनेट्रेशन और मैगज़ीन साइज के साथ रीलोड स्पीड फायदेमंद है।

Rowdy Searuler बडंल (Image Credit : Garena)
Rowdy Searuler बडंल (Image Credit : Garena)

डायमंड रॉयल की मदद से गेमर्स एक बार में लक के मुताबिक Rowdy Searuler बंडल को ग्रैंड प्राइज से हासिल कर सकते हैं। ये फ़िलहाल में भारतीय सर्वर पर उपलब्ध है।

इस बडंल को रेड और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन से प्रस्तुत किया गया है। इस बडंल की आँखे और बाल काफी आकर्षित करते हैं।

Free Fire Max में लक रॉयल से स्पिन कैसे करें?

यहां पर दी गई सलाह को फॉलो करके आसानी से लक रॉयल में जाकर स्पिन कर सकते हैं और बंडल को प्राप्त कर सकते हैं:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स गेम को चालू करना होगा और लेफ्ट साइड लक रॉयल पर क्लिक करें।

स्टेप 2: उसके बाद में प्लेयर्स लक रॉयल और डायमंड रॉयल के अनुसार स्पिन करके रैंडम इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now