DIAMONDS : Free Fire Max विश्व का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल डिवाइस पर खेला जाता है। इसमें खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव चीजों के विकल्प मिल जाते हैं। जैसे गन स्किन, इमोट्स, कैरेक्टर्स, पेट्स और बंडल आदि। इन सभी को परचेस करने के लिए गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है।
इंटरनेट पर डायमंड्स का टॉप-अप करने के अनेक विकल्प मिल जाते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम कम कीमत में डायमंड्स खरीदने पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में कम कीमत में डायमंड्स कैसे हासिल करें?
Garena Free Fire Max में खिलाड़ियों को मेंबरशीप का विकल्प मिल जाता है। प्लेयर्स इन-गेम मेंबरशीप में भाग लेकर कम कीमत में डायमंड्स को खरीद सकते हैं। इन-गेम साप्ताहिक और मासिक दो विकल्प होते हैं। इन दोनों की मदद से डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं और डायमंड्स को इन-गेम जोड़ सकते हैं :
गेमर्स साप्ताहिक मेंबरशीप को सिर्फ 159 भारतीय रूपये में खरीद सकते हैं। नीचे मौजूद फीचर्स की जानकारी देख सकते हैं :
- 450 डायमंड्स (100 डायमंड्स तुरंत 350 डायमंड्स में से हर दिन मिलेंगे)
- साप्ताहिक मेंबर आइकॉन
- 8x यूनिवर्सल EP बैज
- सेकंड चांस
हालांकि, मासिक मेंबरशीप खिलाड़ियों को 799 डायमंड्स में खरीदना होगा। नीचे मौजूद फीचर्स की जानकारी देख सकते हैं :
- 2600 डायमंड्स (500 डायमंड्स तुरंत 2100 डायमंड्स में से हर दिन मिलेंगे)
- मासिक मेंबर आइकॉन
- 60x यूनिवर्सल EP बैज
- 5x सेकंड चांस
- वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स (ये सिर्फ 30 दिनों तक ही ऑफर किया जाता है)
Free Fire Max में मेंबरशीप कैसे खरीद सकते हैं?
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने डिवाइस पर खोलें और मेंबरशिप के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर आपको मेंबरशिप के दो विकल्प मिल जाएंगे। आप साप्ताहिक और मासिक में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।
स्टेप 3: किसी एक को चुनने के तुरंत बाद आपको पेमेंट करनी है और फिर मेंबरशिप एक्टिव हो जाएगी।
आप रोज़ लॉगिन करके डायमंड्स को मेंबरशिप के विकल्प में जाकर हासिल कर सकते हैं।