Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। वर्तमान में गेम के अंदर डेवेल्पर्स ने OB33 अपडेट को शामिल किया है। इस अपडेट के दौरान अनोखे और आकर्षक रिवॉर्ड मौजूद है।
स्टोर सेक्शन के अंदर पेट्स, कैरेक्टर्स, गन स्किन, एलीट पास और एलीट बंडल आदि। इन सभी इनाम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स करेंसी की आवश्यकता होती है। हिरे को खरीदने के लिए नीचे आसान और सबसे फायदेमंद तरीके के बारे में जानकारी दी गई है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें, बताने वाले हैं।
Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
Garena Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करना आसान नहीं होता है। हालांकि, इंटरनटे पर खिलाड़ियों के लिए अनेक वेबसाइट और जीपीटी एप्लिकेशन के विकल्प मौजूद है। गेमर्स अपनी पसंद के अनुसार किसी भी तरीके का उपयोग करके हिरे को खरीद सकते हैं। हालांकि, इन-गेम टॉप-अप सेंटर सबसे फायदेमंद और करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा उपयोग किया जाने वाला तरीका है। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को मोबाइल में गरेना फ्री फायर गेम को ओपन करना पड़ेगा। उसके आलावा गेमिंग स्क्रीन खुल जाएगी।
स्टेप 2: लेफ्ट साइड डायमंड बटन पर क्लिक करके अंदर जाए। उसके पश्चात स्कीन पर अनेक इन-गेम सेंटर में मौजूद टॉप-अप के विकल्प खुल जाएंगे।
स्टेप 3: स्क्रीन पर अपनी पसंद से किसी भी टॉप-अप का चयन करें। उसके बाद गेमर्स भारतीय तरीके से पेमेंट करें।
स्टेप 4: पेमेंट होने के बाद टॉप-अप के द्वारा डायमंड्स खिलाड़ी के अकॉउंट में ट्रांसफर हो जाएंगें। डायमंड्स मिलने के बाद खिलाड़ी अपनी पसंद से किसी भी इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।