DIAMOND : Free Fire Max विश्व का लोकप्रिय बैटल रॉयल टाइटल है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इस टाइटल में खिलाड़ियों को हर अपडेट में कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव चीजें देखने को मिलती है। जैसे गन स्किन, इमोट्स, कैरेक्टर्स, ऑउटफिट और पेट्स आदि।
इन सभी रिवार्ड्स को गेम के अंदर से खरीदने पर डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है। इंटरनेट पर डायमंड्स का टॉप-टॉप करने के लिए अनेक विकल्प मिल जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
Free Fire Max बैटल रॉयल गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है जिसका उपयोग करके गेम के स्टोर से आइटम को खरीद सकते हैं। इसमें लक रॉयल सेक्शन सबसे फायदेमंद माना जाता है। इस सेक्शन में खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह के रिवार्ड्स मिलते हैं। अगर प्लेयर्स डायमंड्स का उपयोग करके रिवार्ड्स को प्राप्त करना चाहते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा। उसके बाद में लॉबी स्क्रीन देखने को मिल जाएगी।
स्टेप 2: सबसे ऊपर डायमंड वाले बटन पर टच करना होगा। उसके बाद में टॉप-अप सेक्शन के अंदर सभी बंडल दिख जाएंगे।
जैसे : -
- 100 डायमंड्स - 80 भारतीय रूपये
- 310 डायमंड्स - 250 भारतीय रूपये
- 520 डायमंड्स - 400 भारतीय रूपये
- 1060 डायमंड्स - 800 भारतीय रूपये
- 2180 डायमंड्स - 1600 भारतीय रूपये
- 5600 डायमंड्स - 4000 भारतीय रूपये
स्टेप 3: ऊपर मौजूद विकल्प में से खिलाड़ियों को डायमंड के बंडल का चयन करना होगा। गेमर्स अपनी पसंद के आधार पर भारतीय तरीके से पेमेंट करें।
पेमेंट होने के तुरंत बाद अकाउंट में डायमंड ट्रांसफर हो जाएंगे। उसके बाद में डायमंड्स का उपयोग करके आइटम प्राप्त करें।