Free Fire Max में इस सप्ताह एलीट पास सीजन 52 को डिस्काउंट में कैसे प्राप्त करें?

एलीट पास सीजन 52 (Image via Garena)
एलीट पास सीजन 52 (Image via Garena)

Elite Pass : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर गरेना ने लेटेस्ट एलीट पास को ऑफर किया है। इस पास को प्लेयर्स काफी कम कीमत में प्राप्त कर सकते हैं। गेमर्स इस एलीट पास को परचेस करके आसानी से कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। जैसे ऑउटफिट, गन स्किन, अवतार, वाउचर और अन्य इनाम आदि। गेमर्स डायरेक्ट इन आइटम को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। क्योंकि, ये सिर्फ यूजर्स को पास में ही मिलते हैं। तो आइए इस एलीट पास के बारे में चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Max में इस सप्ताह एलीट पास सीजन 52 को डिस्काउंट में कैसे प्राप्त करें?

कम कीमत में एलीट पास को खरीद सकते हैं (Image via Garena)
कम कीमत में एलीट पास को खरीद सकते हैं (Image via Garena)

Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर खिलाड़ियों को एलीट पास लॉन्च करके दिया है। ये 26 सितंबर 2022 को जोड़ा गया था। इसके अलावा 30 सितंबर 2022 तक मौजूद रहने वाला है। गेमर्स के लिए खास अवसर है जिसका उपयोग करके स्पिन के दौरान एलीट पास और अन्य इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।

गेमर्स को इस तरह के इनाम प्राप्त होने वाले हैं। यहां पर मौजदू आइटम है :

  • एलीट पास
  • 1x क्यूब फ्रेगमेंट
  • 1x डायमंड्स रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख 31 अक्टूबर 2022)
  • 10x डीप सी वारियर बैज

गेमर्स इसमें से रैंडम स्पिन करके डायमंड्स खर्च करके आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। ये आइटम हर बार अलग-अलग तरह से प्राप्त होंगे।

अगर गेमर्स पहले से एलीट पास को एक्टिव कर चुके हैं तो उन्हें ग्रैंड प्राइज से 13x इनक्यूबेटर वाउचर्स मिलने वाले हैं।


Free Fire Max में एलीट पास को कम कीमत में कैसे खरीद सकते हैं?

एलीट पास कम कीमत (Image via Garena)
एलीट पास कम कीमत (Image via Garena)

गेमर्स यहां पर दी गई सलाह को फॉलो करके आसानी से एलीट पास में खरीद सकते हैं :

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को डिवाइस में ओपन करें। कैलेंडर बटन पर टच करके न्यूज़ सेक्शन में जा सकते हैं।

स्टेप 2: लेफ्ट साइड में एलीट पास वाले बटन पर टच करें। उसके बाद पोस्टर पर टच करके अंदर जाए।

स्टेप 3: डिस्काउंट के लिए स्पिन वाली बटन पर टच करें। उसके बाद डायमंड्स खर्च करके आइटम को प्राप्त करें।


Free Fire Max में एलीट पास के अंदर मौजदू इनाम

एलीट पास आइटम (Image via Garena)
एलीट पास आइटम (Image via Garena)

गेमर्स को फ्री फायर मैक्स में एलीट पास 52 में कुछ इस तरह के इनाम मिल सकते हैं :

  • Sports Car – Metal जॉब्स 0 बैज
  • Shark Fright अवतार 10 बैज
  • Jaw Smile जैकेट 15 बैज
  • Death Tooth बैनर 30 बैज
  • Megafin Taunter बंडल 50 बैज
  • Kar98K – Apex अंडरवर्ल्ड 80 बैज
  • Shark Fright बैनर 125 बैज
  • AUG – Apex अंडरवाटर 125 बैज
  • Death Tooth अवतार 135 बैज
  • Evolution स्टोन 140 बैज
  • Metal Jaws लूट बॉक्स 150 बैज
  • Hollow Swallow बैकपैक 180 बैज
  • Grenade – Flesh देवौरेर 200 बैज
  • Megajaw Tormentor बंडल 225 बैज
Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now