Elite Pass : Free Fire Max में एलीट पास पिछले कुछ सीजन से गेम का महत्वपूर्ण फीचर्स बन गया है। हालांकि, डेवेलपर हर बार की तरह एलीट पास को सीजन के आखिरी में जोड़ते हैं कि प्लेयर्स को अच्छे और महंगे इनाम काफी कम कीमत पर मिल सकते हैं। ये ऑफर खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। इस आर्टिकल में हम कम कीमत पर एलीट पास की जानकारी देने वाले हैं।
Free Fire Max में एलीट पास सीजन 53 को कम कीमत में कैसे खरीदें?
Free Fire Max में एलीट पास का ऑफर मिल रहा है। ये 27 अक्टूबर को गेम के अंदर जोड़ा गया था, जानकारी के मुताबिक 31 अक्टूबर तक रनिंग पर रहने वाला है। गेमर्स एलीट पास सीजन 53 को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
गेमर्स को स्पिन के दौरान डिस्काउंट मिलने वाला है। उस डिस्काउंट के जरिये आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। गेमर्स को नीचे मौजदू आइटम मिलने वाले हैं:
- EP कार्ड (एलीट पास)
- 1x डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख 30 नवंबर)
- 10x Just एलेमेंटल बैज
- 1x क्यूब फ्रेग्मेंट
गेमर्स डायमंड्स को खर्च करके आइटम प्राप्त कर सकते हैं। ये इनाम खिलाड़ियों को प्राइज पूल से मिलने वाले हैं। ये ग्यारंटी है कि खिलाड़ियों को एलीट पास भी मिल जाएगा। हर स्पिन पर महंगे इनाम मिलेंगे।
हालांकि, एलीट पास में खिलाड़ियों को ग्रैंड प्राइज के अंदर 13x इनक्यूबेटर वाउचर्स मिलने वाले हैं। दरअसल, हर स्पिन पर खिलाड़ियो को इनक्यूबेटर वाउचर मिलने वाला है। 13 स्पिन करने पर 500 डायमंड्स खर्च करना होगा।
अगर गेमर्स इनक्यूबेटर वाउचर को प्राप्त करने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं रखते हैं तो वह इवेंट से आइटम प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में कम कीमत पर एलीट पास कैसे प्राप्त करें?
गेमर्स नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके एलीट पास को कम कीमत में प्राप्त कर सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को Free Fire Max गेम को चालू करना होगा। उसके बाद में खिलाड़ियों को कैलेंडर में जाकर इवेंट सेक्शन में जाना होगा।
स्टेप 2: लेफ्ट साइड में एलीट पास का विकल्प दिख जाएगा। यूजर्स को सबसे पहले डिस्काउंट स्पिन को टच करना होगा।
स्टेप 3: डिस्काउंट मिलने के बाद में कम डायमंड्स खर्च करके स्पिन कर सकते हैं और आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।