Free Fire Max में Moco स्टोर से एक्सक्लूसिव गन स्किन और अन्य रिवॉर्ड्स कैसे खरीदें?

न्यू Moco स्टोर (Image Credit : Garena)\
न्यू Moco स्टोर (Image Credit : Garena)\

Free Fire Max में भारतीय खिलाड़ियों के लिए Faded Wheel जोड़ने के बाद गरेना ने Moco Store को शामिल किया है। ये दोनों सेक्शन प्लेयर्स को गेम के अंदर लक रॉयल पाए जाते हैं। इन दोनों में स्पिन के दौरान आइटम खरीदने पड़ते हैं।

वर्तमान में Moco Store इवेंट के अंदर प्रीमियम गन स्किन मौजूद है। प्लेयर्स इसमें जाकर आसानी से एक्सक्लूसिव स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक स्पिन के लिए डायमंड्स खर्च करना होगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Moco स्टोर से एक्सक्लूसिव गन स्किन और अन्य रिवॉर्ड्स कैसे खरीदें, नजर डालने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।


Free Fire Max में Moco स्टोर से एक्सक्लूसिव गन स्किन और अन्य रिवॉर्ड्स कैसे खरीदें?

youtube-cover

Free Fire Max में गरेना के डेवेलपर ने गेम के अंदर Moco Store को 3 अगस्त 2022 को शामिल किया था और ये 9 अगस्त 2022 तक मौजदू है। गेमर्स कीमत के अनुसार स्पिन करके कॉस्मेटिक और गन स्किन प्राप्त कर सकते हैं।

यहां पर आइटम की लिस्ट दी गई है:

ग्रैंड प्राइज

ग्रैंड प्राइज में मौजूद स्किन (Image Credit : Garena)
ग्रैंड प्राइज में मौजूद स्किन (Image Credit : Garena)
  • GROZA – गोल्डन रोर
  • Thompson – थ्रश मेटालिक
  • MAG-7 – लेथल फिन्शतूत
  • MP5 – चैंपियन बॉक्सर
  • PARAFAL – क्रिमसन हेयर
  • UMP – आर्ट ऑफ वॉर

बोनस प्राइज

बोनस प्राइज में मौजदू इनाम (Image Credit : Garena)
बोनस प्राइज में मौजदू इनाम (Image Credit : Garena)
  • स्नोमैन साइडकिक
  • हंटर ट्रॉफी
  • नाम चेंज कार्ड
  • Applause इमोट
  • पिंक ड्रैगन बैकपैक
  • द स्वान इमोट

दोनों प्राइज पूल में अलग-अलग इनाम है। प्लेयर्स सेक्शन का चयन करके ड्रा के अनुसार इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। कुछ अन्य इनाम की डिटेल्स यहां पर दी गई है:

  • बुमबलेबी लूट क्रेट
  • क्यूब फ्रेग्मेंट
  • स्टर्लिंग Conqueror (रेड) टोकन बॉक्स
  • वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 31 अगस्त 2022)
  • अन्य दो आइटम

स्पिन करने में डायमंड्स बढ़ने की दर बिलकुल फेडेड व्हील की तरह है। यहां पर देख सकते हैं:

  • 1st स्पिन – 9 डायमंड्स
  • 2nd स्पिन – 19 डायमंड्स
  • 3rd स्पिन – 49 डायमंड्स
  • 4th स्पिन – 99 डायमंड्स
  • 5th स्पिन – 199 डायमंड्स
  • 6th स्पिन – 499 डायमंड्स

इन स्पिन करने में खिलाड़ियों को कुल 874 डायमंड्स खर्च करने पड़ सकते हैं। यहां दी गई स्टेप्स के मुताबिक इवेंट में जा सकते हैं:

  1. Free Fire Max गेम को चालू करके लेफ्ट साइड में लक रॉयल पर टच करके अंदर जाए।
  2. उसके बाद में लेफ्ट साइड Moco स्टोर पर टच करें।
  3. इनाम का इंटरफेस स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  4. दो इनाम को रिमूव करके 9 डायमंड्स से स्पिन के सफर को शुरू कर सकते हैं।