Free Fire MAX में फिस्ट स्किन किस तरह से हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में Moco Store आ गया है और इसमें आप शानदार इनाम हासिल कर सकते हैं। आपको इसमें से इनाम पाने में डायमंड्स की जरूरत होगी और फिर आप उन्हें क्लेम कर सकते हैं।


Free Fire MAX में Moco Store द्वारा इनाम कैसे हासिल करें?

Moco Store में ढेरों शानदार चीज़ें हैं  (Image via Garena)
Moco Store में ढेरों शानदार चीज़ें हैं (Image via Garena)

नया Moco Store दो दिनों पहले आया है और इसमें आपको नई फिस्ट्स और मिली हथियार मिलेंगे। इसमें एक Luck Royale सेक्शन में मौजूद है और यह इवेंट 6 नवंबर तक चलेगा। आप इन इनामों को ग्रैंड प्राइज के रूप में पा सकते हैं।


ग्रैंड प्राइज

ग्रैंड प्राइज (Image via Garena)
ग्रैंड प्राइज (Image via Garena)

फिस्ट स्किन

  • Ember फिस्ट
  • Mythos फिस्ट
  • Limitless पंच

मिली स्किन

  • Moco's Arc
  • Katana – Ice Feather
  • Katana – Spirited Overseers

बोनस प्राइज

बोनस प्राइज (Image via Garena)
बोनस प्राइज (Image via Garena)
  • G18 – Ice Bones स्किन
  • M500 – Fire Bones स्किन
  • Crystal Moony Deluxe बंडल
  • Zapping Dreki Deluxe बंडल
  • Undead Rockie बंडल
  • नेम चेंज कार्ड

आप ग्रैफ और बोनस प्राइज पूल में से एक इनाम चुन सकते हैं। इसके बाद Moco Store इस तरह का नज़र आएगा :

  • SCAR – Phantom Assassin वेपन लूट क्रेट
  • One Cube फ्रैग्मेंट
  • Infernal Draco (Blue) टोकन्स बॉक्स
  • वेपन रॉयल वाउचर (30 नवंबर 2022 को खत्म होगा)
  • दो पुराने इनाम, जो चुने गए हैं (ग्रैंड और बोनस प्राइज)

Free Fire MAX में फिस्ट स्किन कैसे हासिल करें?

स्किन हासिल करने का तरीका (Image via Garena)
स्किन हासिल करने का तरीका (Image via Garena)

आप Moco Store से इन स्टेप्स द्वारा इनाम पा सकते हैं:

स्टेप 1: आपको Free Fire MAX खोलना है और फिर लक रॉयल सेक्शन में जाना है।

स्टेप 2: Moco Store के सेक्शन में जाना है।

youtube-cover

स्टेप 3: आपको तीन विकल्प मिलेंगे, आपको एक फिस्ट चुनना है और बोनस प्राइज में से भी एक चुनना है।

स्टेप 4: स्पिन करना होगा और फिर आपको 6 स्पिन में जरूर फिस्ट स्पिन मिल जाएगी।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications