Garena Free Fire Max में मुफ्त 29,999 डायमंड्स और वाउचर्स कैसे हासिल करें?

मुफ्त में पाएं डायमंड्स और वाउचर्स (Image Credit : Garena)
मुफ्त में पाएं डायमंड्स और वाउचर्स (Image Credit : Garena)
मुफ्त में पाएं डायमंड्स और वाउचर्स (Image Credit : Garena)
मुफ्त में पाएं डायमंड्स और वाउचर्स (Image Credit : Garena)

Free 29,999 Diamonds : Free Fire Max दुनिया का सबसे प्रसिद्व बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इन-गेम सालगिरह के सेलिब्रेशन पर खास इवेंट प्रस्तुत किए गए हैं। गेमर्स आसानी से इवेंट में जाकर मिशन को पूरा करके मुफ्त में आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

youtube-cover

गरेना के डेवेलपर ने इन-गेम CallBack इवेंट शामिल किया है। गेमर्स इस इवेंट में हिस्सा लेकर आसानी से डायमंड्स और वाउचर्स को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। इस इवेंट से गेमर्स लगभग 29,999 डायमंड्स तक प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire Max में मुफ्त 29,999 डायमंड्स और वाउचर्स कैसे हासिल करें, नजर डालने वाले हैं।


Garena Free Fire Max में मुफ्त 29,999 डायमंड्स और वाउचर्स कैसे हासिल करें?

Free Fire Max में डेवेलपर ने कल यानि की 27 अगस्त को 5वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन किया। इस दौरान इन-गेम खिलाड़ियों को काफी इवेंट देखने को मिले हैं। गेमर्स इस इवेंट से Violet Beams क्रेट और डायमंड रॉयल वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, ये सिमित समय के लिए जोड़ा गया है।

गेम के अंदर 5वीं सालगिरह के खास अवसर पर गेमर्स को CallBack इवेंट प्रदान किया गया है। इस इवेंट से गेमर्स करीबन 29,999 डायमंड्स और अन्य इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, ये इवेंट गेम के अंदर 1 सितंबर तक मौजूद रहेगा। गेमर्स इन-गेम फ्रेंड्स को इन्वाइट करके मिशन पूरा कर सकते हैं।

डायमंड्स ही डायमंड्स (Image Credit : Garena)
डायमंड्स ही डायमंड्स (Image Credit : Garena)

यहां पर खिलाड़ियों को CallBack इवेंट से मुफ्त में Violet Beams क्रेट और डायमंड्स रॉयल वाउचर कैसे प्राप्त कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को ओपन करें।

स्टेप 2: राइट साइड में खिलाड़ियों को कैलेंडर बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 3: प्लेयर्स 5वीं सालगिरह टैब पर क्लिक करें। उसके बाद में CallBack इवेंट पर क्लिक करें। गेमर्स को मिशन्स दिख जाएंगे:

  • एक फ्रेंड को Call back करें: एक Violet Beams क्रेट और डायमंड्स रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख: 30 सितंबर 2022)
  • तीन फ्रेंड को Call back करें: तीन Violet Beams क्रेट, दो डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख: 30 सितंबर 2022), और यूनाइट – FF 5वीं सालगिरह (थीम सॉन्ग)
  • पांच फ्रेंड को Call back करें: पांच Violet Beams क्रेट और तीन डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख: 30 सितंबर 2022)
  • सेवन फ्रेंड को Call back करें: सेवन Violet Beams क्रेट और पांच डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख: 30 सितंबर 2022)

गेमर्स डायमंड्स रॉयल वाउचर का उपयोग लक रॉयल में जाकर स्पिन करने के लिए कर सकते हैं। उसके बाद Violet Beams से खिलाड़ियों को रैंडम इनाम मिलते हैं। Violet Beams से मिलने वाले आइटम की जानकारी यहां पर दी गई है :

  • 29,999 डायमंड्स
  • पांच Amethyst Pentagons
  • चार Amethyst Pentagons
  • तीन Amethyst Pentagons
  • दो Amethyst Pentagons
  • एक Amethyst Pentagon

स्टेप 4: गेमर्स CallBack पर क्लिक करके फ्रेंड को इन्वाइट कर सकते हैं और आसानी से डायमंड्स और अन्य इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now