GetFree Rewards : Free Fire Max विश्व का सबसे पोपुलर बैटल रॉयल गेम है। डेवेलपर हर दिन गेम के अंदर अनोखे और एक्सपेंसिव इनाम को टॉप-अप इवेंट के जरिए पेश करते रहते हैं। इस आइटम सिमित समय के लिए इन-गेम जोड़े जाते हैं और गेमर्स उस समय के बीच में ही रिवॉर्ड को प्राप्त कर सकते हैं।
गरेना के डेवेलपर ने भारतीय सर्वर पर Instinct Bandana टॉप-अप इवेंट पेश किया गया है। गेमर्स इस इवेंट से मुफ्त में आइटम प्राप्त कर सकते हैं। गेमर्स इन-गेम सेंटर से 1000 डायमंड्स तक खरीद सकते हैं और मुफ्त में इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त Berserk Reptilia ब्लूप्रिंट कैसे हासिल करें, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में मुफ्त Berserk Reptilia ब्लूप्रिंट कैसे हासिल करें?
Free Fire Max में भारतीय सर्वर के लिए डेवेलपर ने न्यू टॉप-अप इवेंट पेश किया गया है। ये इवेंट 5 सितंबर 2022 को जोड़ा गया है और 10 सितंबर 2022 तक रनिंग पर हैं। इस समय के बीच गेमर्स आसानी से रिवॉर्ड को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं:
- 100 डायमंड्स परचेस करके मुफ्त में Darkrose Scythe
- 500 डायमंड्स परचेस करके मुफ्त में Instinct Bandana
- 1000 डायमंड्स परचेस करके मुफ्त में ब्लूप्रिंट : Berse Reptilia
गेमर्स इन तीनों इनाम को मुफ्त में प्राप्त करने के लिए डायरेक्ट 1000 डायमंड्स को इन-गेम टॉप-अप सेंटर से डायमंड्स खरीद सकते हैं और मुफ्त में इनाम प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में टॉप-अप इवेंट से डायमंड्स परचेस करके इनाम कैसे अनलॉक करें?
इस इवेंट में मौजदू सभी इनाम को एक बार में कलेक्ट करने के लिए गेमर्स यहां पर दी गई आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करके टॉप-अप इवेंट को ओपन करें।
स्टेप 2: उसके बाद में स्क्रीन पर तीनों इनाम दिख शो हो जाएंगे। राइट साइड टॉप-अप इवेंट पर टच करके डायरेक्ट इन-गेम टॉप-अप सेंटर का पेज खुल जाएगा।
स्टेप 3: गेमर्स को ढेर सारे डायमंड्स के टॉप-अप करने के विकल्प दिख जाएंगे। गेमर्स डायरेक्ट 1000 डायमंड्स टॉप-अप विकल्प पर टच करें।
- 80 भारतीय रूपये – 100 डायमंड्स
- 250 भारतीय रूपये – 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये – 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये – 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये – 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये – 5600 डायमंड्स
गेमर्स 1000 डायमंड्स को 800 भारतीय रूपये में खरीद सकते हैं और उसके बाद टॉप-अप इवेंट को ओपन करें।
स्टेप 4: राइट साइड पीले रंग की क्लैम बटन पर टच करके आइटम को प्राप्त करें।