Free Booyah Outfit : Free Fire Max में वर्तमान समय में डेवेलपर के द्वारा OB36 अपडेट रनिंग पर चल रहा है। हर दिन डेवेलपर के द्वारा इन-गेम अनोखा कंटेंट और रिवॉर्ड रिलीज किए जाते हैं। हालांकि, डेवेलपर ने इन-गेम दिवाली के खास अवसर पर अनेक आइटम जोड़े थे।
गेम के अंदर डेवेलपर ने 3 नवंबर 2022 को Booyah Day इवेंट को जोड़ा था। गेमर्स इन इवेंट में भाग लेकर मुफ्त में आइटम प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में Free Fire Max में बूयाह थीम बंडल को मुफ्त में किस तरह प्राप्त कर सकते हैं?, पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
Free Fire Max में मुफ्त न्यू बूयाह-थीम ऑउटफिट कैसे हासिल करें?
Free Fire Max के भीतर डेवेलपर ने 3 नवंबर 2022 से मिशन एक्टिवेट कर दिए हैं। ये मिशन गेम के अंदर 14 नवंबर तक मौजदू है। प्लेयर्स मिशन को पुरे करके मुफ्त में Sprintstar बंडल को प्राप्त कर सकते हैं।
गेमर्स को नीचे युवर पोटेंशियल मिशन इवेंट में मौजदू टास्क के बारे में जानकारी दी गई है जिसे पूरा करके फ्री में आइटम प्राप्त कर सकते हैं:
टीमवर्क
टास्क
- पांच बार टीममेट्स की मदद
- पांच बार टीममेट्स को रिवाइव करके पॉइंट प्राप्त करें
- पांच बार फ्रेंड के साथ गेम खेले
टाइटल आफ्टर कम्पलीटिशन : टीम प्लेयर
एक्सप्लोरेशन
टास्क
- मैप के भीतर 10000 मीटर ट्रेवेल
- तीन बार वेंडिंग मशीन का यूज करें
- 15 बार मशरुम का यूज
टाइटल आफ्टर कम्पलीटिशन : एविड लूटेर
टेक्निक
टास्क
- हेडशॉट से 10 बार दुश्मन को डाउन करें
- ग्लू वॉल से 500 डैमेज अब्सॉर्ब करें
- ग्रेंड से 500 डैमेज दे
टाइटल आफ्टर कम्पलीटिशन : टैक्टिक जीनियस
रेंज
टास्क
- मशीन गन, राइफल और मार्क्समैन राइफल का यूज करके 10 दुश्मनों को कील करें
- मशीन गन, राइफल और मार्क्समैन राइफल का यूज करके 2000 डैमेज दे
- स्नाइपर का यूज करके 2000 डैमेज दे
टाइटल आफ्टर कम्पलीटिशन : साइलेंट स्नाइपर
असॉल्ट
टास्क
- पिस्तौल, एसएमजी और मिली वेपन का यूज करके 10 दुश्मन कील करें
- पिस्तौल, एसएमजी और मिली वेपन का यूज करके 2000 डैमेज दें
- शॉटगन से 2000 डैमेज दें
टाइटल आफ्टर कम्पलीटिशन : ब्रेव स्ट्राइकर
Free Fire Max में गेमर्स ऊपर मौजदू सभी मिशन को पूरा करके इवेंट में जाकर आइटम को कलेक्ट कर सकते हैं।