Free Fire Max में मुफ्त ऑउटफिट कैसे हासिल करें?

मुफ्त में पाएं ऑउटफिट (Image via Garena)
मुफ्त में पाएं ऑउटफिट (Image via Garena)

Free Outfit : Free Fire Max में खिलाड़ियों को मुफ्त में आइटम पाने के लिए शानदार मौके मिलते हैं। गेमर्स लक रॉयल का उपयोग करके डायमंड्स खर्च कर सकते हैं और महंगे आइटम को प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं। गरेना प्लेयर्स को अलग-अलग प्रकार के इवेंट प्रदान करता रहता है।

Ad

इस समय गेम के अंदर Spookventure सीरीज जोड़ दी है। गेमर्स इस सीरीज के अंदर मौजदू इवेंट में भाग लेकर 50 Puzzle Keys का इस्तेमाल करके बंडल को फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त ऑउटफिट कैसे प्राप्त कर सकते हैं?, पूरी जानकारी बताने वाले हैं।


Free Fire Max में मुफ्त ऑउटफिट कैसे हासिल करें?

मुफ्त में Cunning Witch बंडल (Image via Garena)
मुफ्त में Cunning Witch बंडल (Image via Garena)

Free Fire Max में गेम के अंदर Spooky Treasures इवेंट से Cunning Witch बंडल को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। ये बडंल खिलाड़ियों को मुफ्त में Puzzle Keys के आधार पर मिलने वाले हैं। गेमर्स Puzzle Keys को एक्सचेंज करके आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

Ad
Ad

प्लेयर्स बैटल रॉयल मैच खेलकर 75 Puzzle Keys तक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा Zombie Invation मोड से 75 Puzzle Keys प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में मुफ्त बंडल कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

खिलाड़ियों को नीचे मुफ्त में (Cunning Witch बंडल) को किस तरह प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर आसान जानकारी दी गई है:

स्टेप 1: सभी खिलाड़ियों को उनके डिवाइस में Free Fire Max गेम को बूट करना होगा। उसके बाद में गेमिंग स्क्रीन खुल जाएगी।

स्टेप 2: राइट साइड में सबसे नीचे मैप वाले बटन पर टच करें। स्क्रीन पर अनेक मोड्स के विकल्प खुल जाएंगे। जैसे Battle Royale, Lone Wolf, और Zombie Invasion आदि।

youtube-cover
Ad

स्टेप 3: गेमर्स इन मोड्स में गेम खेलकर Puzzle Keys को प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप 4: अगर गेमर्स Cunning Witch बंडल को एक्सचेंज करने के लिए Puzzle Keys कलेक्ट कर सकते हैं तो इन Keys का उपयोग करके बंडल को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications