Free Fire में कैरेक्टर्स का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्लेयर्स अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी ताकतवर पात्र को डायमंड्स की मदद से अनलॉक कर सकते हैं। ये सभी पात्र खिलाड़ियों को एक स्पेशल एबिलिटी प्रदान करते हैं।
गरेना फ्री फायर में प्रत्येक प्लेयर्स मैदान पर एक्टिव एबिलिटी वाले कैरेक्टर का इस्तेमाल करना चाहते हैं। Chrono को 2019 में शामिल किया गया था। इसमें ड्रॉप द बीट नाम की खास ताकत है। ये मैदान पर काफी फायदेमंद माना जाता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में फरवरी 2022 के अंदर मुफ्त में Chrono कैरेक्टर कैसे अनलॉक करें, बताने वाले हैं।
Free Fire में फरवरी 2022 के अंदर मुफ्त में Chrono कैरेक्टर कैसे अनलॉक करें?
गरेना फ्री फायर में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए खिलाड़ियों को यहां पर सबसे आसान तरीका बताया गया है। प्लेयर्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स, Poll Pay, Swagbucks और Booyah एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं।
ये सभी ऐप्स काफी समय पहले गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च की गई थी। जिन्हें प्लेयर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लेयर्स एप्लिकेशन को डाउनलोड करें। उसके पश्चात सर्वे, एप्लिकेशन, प्रश्न और अन्य टास्क को पूरा करके क्रेडिट्स और रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं।
इन क्रेडिट्स और रिवॉर्ड्स की सहायता से मुफ्त में डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए प्लेयर्स Games Kharido, SEAGM और इन-गेम टॉप-अप सेंटर का उपयोग कर सकते हैं। उसके बाद Chrono को मुफ्त में अनलॉक करने के लिए यहां दी गई डिटेल्स को फॉलो करें।
#1 - खिलाड़ियों को Free Fire चालू करके स्टोर सेक्शन में जाना होगा। उसके बाद करैक्टर लिस्ट को ओपन करके Chrono पात्र पर क्लिक करें।
#2 - Chrono कैरेक्टर का चयन करें। कीमत के अनुसार डायमंड्स का भुगतान करें। पात्र अनलॉक हो जाएगा।