Free Fire Max में 5वीं सालगिरह में शामिल होने वाले इवेंट का कैलेंडर कुछ दिनों पहले ही जोड़ा गया था। ये बैटल रॉयल गेम के अंदर डेवेलपर के मुताबिक शामिल किये जाएंगें। प्लयेर्स इन इवेंट में जाकर मिशन्स को पूरा करके कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम प्राप्त कर सकते हैं।
गेम के अंदर एक्सक्लूसिव Crystal Pixer Slicer को शामिल किया गया है। ये Beatz Fest इवेंट में मौजूद है। इस इवेंट को डेवेलपर ने 8 अगस्त को पेश किया था और ये 19 अगस्त तक चलने वाला है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त Crystal Pixer Slicer को Beatz Fest से कैसे प्राप्त करें, नजर डालने वाले हैं।
नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं।
Free Fire Max में मुफ्त Crystal Pixer Slicer को Beatz Fest से कैसे प्राप्त करें?
Free Fire Max में गरेना के डेवेलपर ने सेलिब्रेशन के मौके पर भारतीय सर्वर के लिए Beatz Fest को जोड़ा है। इस इवेंट में प्लेयर्स मिशन और इवेंट को पुरे करने पड़ते हैं। प्लेयर्स नोट्स बटन पर टच करें। सॉन्ग चलने के बाद में लाइटिंग बोल्ट्स को कलेक्ट कर सकते हैं।
इसमें कुल आठ अलग-अलग लेवल के मुताबिक सॉन्ग है। ये प्रतिदिन ओपन होगा। लेवल के अनुसार लाइटिंग बोल्ट्स को हासिल कर सकते हैं।
प्लेयर्स लाइटिंग बोल्ट्स की मदद अनुसार आसानी से इनाम को प्राप्त कर सकते हैं:
- 5 लाइटिंग बोल्ट्स से मुफ्त में 1x Abyssal वेपन लूट क्रेट
- 10 लाइटिंग बोल्ट्स से मुफ्त में 1x वेपन रॉयल वाउचर
- 20 लाइटिंग बोल्ट्स से मुफ्त में Crystal Pixer Slicer
प्लेयर्स इन बोल्ट्स को मिशन के मुताबिक प्राप्त कर सकते हैं। इस इवेंट 24 लाइटिंग बोल्ट्स मौजूद है। ये रिवॉर्ड मिल सकते हैं:
- सेलिब्रेशन कॉल – 5वीं सालगिरह : 1x गोल्ड रॉयल वाउचर्स
- कील चोरी : 1x स्कैन
- इटरनल लव : 1x लेग पॉकेट
- टू द मैक्स : 1x बोनफायर
- मेयर स्क्वाड की बीट्स : 1x क्यूब फ्रेग्मेंट
- यूनाइट – 5वीं सालगिरह : 1x पेट फूड
- हीरोज राइज – 1x पिक्सेलेटेड स्टेकसे स्टेयरकेस
- DNA में डांस – 1x डायमंड्स रॉयल वाउचर
Free Fire Max में गेम के अंदर इवेंट में किस तरह जा सकते हैं:
स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स गेम को चालू करें। स्क्रीन पर स्पेशल इवेंट का बैनर खुल जाएगा। इस बैनर में Go To बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: प्ले बटन पर क्लिक करें। इवेंट के अंदर मिनी गेम शुरू हो जाएगा।
स्टेप 3: गेम में मिशन को पूरा करके लाइटिंग बोल्ट्स को कलेक्ट करें, और इनाम प्राप्त करें।