Free Diamonds : Free Fire Max में खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए डेवेलपर कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम को प्रदान करते रहते हैं। इस समय गेम के अंदर ऑउटफिट, गन स्किन, ताकतवर कैरेक्टर्स और एलीट पास आदि। गेमर्स इन सभी आइटम को डायमंड्स खर्च करके प्राप्त कर सकते हैं।
ये सभी आइटम गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स के अनुसार अनलॉक होते हैं। एलीट पास में खिलाड़ियों को अनोखे ऑउटफिट, गन स्किन, व्हीकल स्किन और अन्य इनाम प्रदान करता है।
हालांकि, प्लेयर्स हर समय मुफ्त में डायमंड्स पाने के तरीके खोजते रहते हैं। क्योंकि, ये करेंसी काफी महंगी मिलती है जिसे खरीदने के लिए अपने जेब से पैसे खर्च करने होते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में एलीट पास सीजन 52 के लिए मुफ्त में डायमंड्स कैसे प्राप्त करें, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में एलीट पास सीजन 52 के लिए मुफ्त में डायमंड्स कैसे प्राप्त करें?
1) प्ले ऑनलाइन कस्टम रूम्स और टूर्नामेंट्स
गेमर्स एलीट पास को खरीदने के लिए मुफ्त में डायमंड्स पाने के लिए कस्टम रूम्स और टूर्नामेंट्स का यूज कर सकते हैं। प्रसिद्व कंटेंट क्रिएटर हर दिन उनके आधिकारिक चैनल के माध्यम अनुसार कस्टम रूम कार्ड और टूर्नामेंट करवाते हैं। प्लेयर्स इन सभी में हिस्सा ले सकते हैं और मुफ्त में एलीट पास, डायमंड्स की तरह अन्य लेजेंड्री इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।
2) गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
मुफ्त में डायमंड्स पाने के लिए गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड दूसरा तरीका है। इस विकल्प का यूज करके गेमर्स आसानी से सिमित समय में सर्वे और टास्क को पूरा कर सकते हैं और मुफ्त में डायमंड्स को प्राप्त कर सकते हैं। ये एप्लिकेशन गूगल के डेवेलपर ने बनाई है और ये भरोसेमंद ऐप है। उसके बाद गेमर्स पर्याप्त मात्रा में मुफ्त डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
3) बूयाह
Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी को मुफ्त में प्राप्त करने के लिए बूयाह खास एप्लिकेशन है। गेमर्स गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं और उसके बाद में गेमर्स मिशन और इवेंट के माध्यम अनुसार मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं। बता दें, कि बूयाह एप्लिकेशन को गरेना के डेवेलपर द्वारा बनाई गई है जो की एक भरोसेमंद ऐप है।
नोट : इस आर्टिकल में दी गई जानकारी राइटर के आधार पर है।