Garena Free Fire की सबसे महंगी करेंसी डायमंड्स है। प्लेयर्स इसका इस्तेमाल करके कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव आइटम को परचेस कर सकते हैं। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, गन स्किन, ऑउटफिट और डायमंड्स आदि। ये सभी गेम की सबसे खास चीज़ें हैं। जिन्हें खरीदने के लिए प्रत्येक प्लेयर्स डायमंड का इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि, डायमंड्स खिलाड़ियों को मुफ्त में नहीं मिलते हैं। अपने जेब से असली पैसे खर्च करके डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में फरवरी 2022 के अंदर बिना पैसे खर्च करके मुफ्त में डायमंड्स कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।
Free Fire में फरवरी 2022 के अंदर बिना पैसे खर्च करके मुफ्त में डायमंड्स कैसे प्राप्त करें?
दरअसल, फ्री फायर खेलने वाले प्लेयर्स डायमंड्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं। क्योंकि, उनके जेब में हिरे खरीदने उतने पैसे नहीं होते हैं। इसलिए, प्लेयर्स यहां मौजूद एप्लिकेशन का उपयोग करके बिना पैसे खर्च करें मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
#1 - गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स
गरेना फ्री फायर में मुफ्त डायमंड्स प्राप्त करने के लिए गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स सबसे भरोसेमंद एप्लिकेशन है। इस ऐप का गूगल प्ले स्टोर पर करीबन 50+ मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इस एप्लिकेशन की रेटिंग 4.4 है। इस ऐप का उपयोग करके सर्वे पुरे कर सकते हैं और क्रेडिट्स को जीत सकते हैं।
#2 - GPT वेबसाइट्स
गूगल प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों के लिए बेहद सारे जीपीटी वेबसाइट के विकल्प मौजूद है। ये वेबसाइट खिलाड़ियों को अलग-अलग प्रकार के टास्क, सर्वे और प्रश्न पूछते हैं। इन सभी को पुरे करके मुफ्त में क्रेडिट्स जीत सकते हैं। इसकी सहायता से मुफ्त में डायमंड प्राप्त कर सकते हैं।
#3 - GPT ऐप्स
GPT एप्लिकेशन खिलाड़ियों के लिए बेहद फायदेमंद एप्लिकेशन है। प्लेयर्स सर्वे, टास्क और प्रश्न को पूरा करके गिफ्ट कार्ड और क्रेडिट्स जीत सकते हैं और Free Fire डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है।