Free Diamonds : Free Fire Max में गेम के अंदर कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव इनाम मौजूद है। इसके अलावा डेवेलपर इन-गेम खिलाड़ियों के लिए इवेंट और अन्य तरीकों के माध्यम अनुसार लैजेंड्री और रेयर इनाम प्रदान करते रहते हैं। इन सभी आइटम को खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। ये फ्री टू प्ले बैटल रॉयल गेम है लेकिन मुफ्त में डायमंड्स नहीं प्रदान करता है। इस करेंसी को खरीदने के लिए अपने जेब से भारतीय पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम मुफ्त में डायमंड्स पाने के विकल्प पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में (सितंबर 2022) के अंदर मुफ्त में डायमंड्स कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
1) गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड एक प्रसिद्व जीपीटी एप्लिकेशन है। इस ऐप को गूगल के द्वारा डेवेलपर किया गया है। इसके अलावा गेमर्स गूगल प्ले स्टोर से गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड होने के बाद में प्रोफाइल सेट करें और सर्वे और अन्य टास्क को पूरा कर सकते हैं। ये कार्य को पूरा करते ही गेमर को ऐप के द्वारा क्रेडिट्स और गिफ्ट कार्ड मिलते हैं। इन गिफ्ट कार्ड और क्रेडिट्स की सहायता से मुफ्त में भारतीय पैसे प्राप्त कर सकते हैं और Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को खरीद।
2) GPT एप्लीकेशन और वेबसाइट
इंटरनेट और गूगल पर GPT वेबसाइट और एप्लिकेशन का कलेक्शन है। गेमर्स अपनी इच्छा के मुताबिक किसी भी ऐप और वेब का यूज कर सकते हैं। इन सभी में गेमर्स को पर्टिकुलर टास्क और कार्य प्रदान किया जाता है जिसे गेमर्स पूरा करते हैं तो क्रेडिट्स और अन्य वाउचर्स प्रदान किये जाते हैं। इन वाउचर्स की मदद से मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त किये जा सकते हैं।
3) गिव-वे और कस्टम रूम
Free Fire Max गेम को खेलने वाले कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर्स के द्वारा हर दिन उनके चैनल को प्रोमोट करने के लिए गिव-वे और कस्टम रूम बनाते रहते हैं। गेमर्स इन दोनों तरीकों से मुफ्त में डायमंड्स और महंगे इनाम भी प्राप्त कर सकते हैं।