Advance Server : Free Fire Max बैटल रॉयल गेम्स की सीरीज में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गेम बन गया है। ये खिलाड़ियों को HD ग्राफ़िक्स, मैप्स, वेपन और कैरेक्टर्स जैसे विकल्प प्रदान करता है। गरेना के डेवेलपर ने इन-गेम स्पेशल करेंसी डायमंड्स को महत्व दिया है। प्लेयर्स इस करेंसी का इस्तेमाल करके गन स्किन, ऑउटफिट और अन्य आइटम कलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, गेमर्स गेम की करेंसी डायमंड्स को मुफ्त में पाने के तरीके खोजते रहते हैं। इस वजह से प्लेयर्स एडवांस सर्वर में हिस्सा लेकर मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में एडवांस सर्वर से मुफ्त डायमंड्स कैसे हासिल करते हैं?
Free Fire Max के डेवेलपर हर बार की तरह आधिकारिक अपडेट से पहले स्पेशल सर्वर रिलीज करते हैं। इस सर्वर में मौजूद बग्स और ग्लिच को रिमूव करके फ्री डायमंड्स और अनोखे इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।
गेमर्स एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद में चयनित खिलाड़ियों को एडवांस सर्वर में हिस्सा लेने के लिए एक्टिवेशन कोड प्रदान किया जाता है। उस कोड का उपयोग करके गेमर्स एडवांस सर्वर को एक्सेस कर सकते हैं। उसके बाद गेमर्स अगर सर्वर में बग्स और अन्य समस्याओं को ढूंढ़कर देते हैं तो डेवेलपर उन खिलाड़ियों को अनोखे रिवार्ड्स और फ्री डायमंड्स प्रदान करते हैं।
स्टेप 1: प्लेयर्स को Free Fire एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: लॉगिन करने के लिए स्क्रीन पर विकल्प दिख जाएंगे। जैसे फेसबुक और गूगल आदि। प्लेयर्स इन एकाउंट का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं। अगर किसी अन्यअ काउंट का उपयोग करते हैं तो स्क्रीन पर एरर देखने को मिल जाएगा
स्टेप 3: हालांकि, लॉगिन होने के बाद में ईमेल आईडी की जरूरत होगी।
ऊपर दी गई सलाह के अनुसार Free Fire एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। ये रजिस्टर की प्रक्रिया आधिकारिक बयान के आधार पर दी गई है। इसके अलावा गेमर्स के द्वारा रजिस्टर के दौरान ईमेल आईडी दी जाती है।
अगर गेमर्स का चयन डेवेलपर के द्वारा शार्टलिस्ट होता है तो उस खिलाड़ी को एक एक्टिवेशन कोड दिया जाता है। इस कोड की सहायता से गेमर्स आसानी से नए अपडेट से पहले एडवांस सर्वर में जुड़कर नए फीचर्स का आनंद ले सकते हैं। इस सर्वर का एक्सेस सिर्फ चुनिंदा गेमर्स को दिया जाता है।