Free Fire Max में मुफ्त आइटम पाने के लिए इवेंट्स सबसे फायदेमंद तरीका है। गेमर्स इन इवेंट में हिस्सा लेकर टास्क को पूरा कर सकते हैं और टास्क के मुताबिक इनाम को जीत सकते हैं। इस बैटल रॉयल गेम के अंदर M4A1 गन सबसे प्रसिद्व है और इसे इवेंट में शामिल किया है। प्लेयर्स इन वाउचर्स के अनुसार स्पिन करके स्किन्स को हासिल कर सकते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स रॉयल, वेपन रॉयल और इनक्यूबेटर वाउचर्स कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में M4A1 इवेंट 10 अगस्त को गेम के अंदर जोड़ा गया था और ये 16 अगस्त तक रन करने वाला है।
प्लेयर्स गेम खेलकर आसानी से मैच में M4A1 गन का उपयोग करके किल्स कर सकते हैं और इवेंट से रिवॉर्ड को प्राप्त कर सकते हैं।
इवेंट में हिस्सा लेने के बाद मिलने वाले आइटम:
- M4A1 गन से एक कील करें : वेपन रॉयल वाउचर (30 सितंबर तक)
- M4A1 गन से तीन कील करें : क्यूब फ्रेग्मेंट
- M4A1 गन से पांच कील करें : डायमंड रॉयल वाउचर (30 सितंबर तक)
- M4A1 गन से सेवन कील करें : इनक्यूबेटर वाउचर (30 सितंबर तक)
प्लेयर्स गेम के अंदर जाकर क्लैश स्क्वाड मोड में मैच खेल सकते हैं और उसके बाद किल्स करके मिशन को पूरा कर सकते हैं। मिशन पुरे होने के बाद में आइटम को कलेक्ट कर सकते हैं।
Free Fire Max में M4A1 इवेंट से आइटम कैसे हासिल करें?
प्लेयर्स यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके M4A1 इवेंट से आइटम को हासिल कर सकते हैं:
स्टेप 1: प्लेयर्स को फ्री फायर मैक्स गेम को चालू करके राइट साइड में इवेंट वाले बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 2: उसके पश्चात में प्लेयर को 5वीं सालगिरह पर टच करना होगा। फिर "मास्टर द M4A1" इवेंट का बैनर दिख जाएगा। स्क्रीन पर अलग-अलग रिवॉर्ड खुल जाएंगे।
स्टेप 3: राइट साइड में क्लैम बटन पर टच करके आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।