Event : Free Fire Max में गेम के अंदर खिलाड़ियों को डेवेलपर ने Booyah Day सीरीज प्रदान की है। इस सीरीज में हर दिन खिलाड़ियों को अलग-अलग प्रकार के इवेंट प्रदान किए जा रहे हैं। इन इवेंट में मौजूद आसान टास्क को पूरा करके मुफ्त में आइटम प्राप्त कर सकते हैं।
गेम के अंदर डेवेलपर ने Free FAMAS Gun Skin इवेंट को पेश किया है। ये इवेंट 08 अक्टुबर 2022 को जोड़ा गया था और ये इवेंट 13 नवंबर 2022 तक रनिंग पर रहेगा। गेमर्स इस इवेंट में हिस्सा लेकर मुफ्त में स्किन प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में मुफ्त Dragon Skin FAMAS को कैसे हासिल करें?
Free Fire Max में गेमर्स Free FAMAS Gun Skin इवेंट में भाग लेकर मिशन पुरे कर सकते हैं और मुफ्त में FAMAS - Dragon स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। प्लेयर्स इवेंट के अनुसार मिशन को पूरा करके गन स्किन समय के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं। नीचे मौजदू मिशन और गन स्किन कितने दिन तक मिलेंगी:
- एक्टिव स्किल को एक बार इस्तेमाल करें : FAMAS – Dragon स्किन (5 दिन)
- क्लैश स्क्वाड/बैटल रॉयल में एक बार बूयाह करें : FAMAS – Dragon स्किन (10 दिन)
- एक बार टीममेट्स की मदद करें : FAMAS – Dragon स्किन (10 दिन)
प्लेयर्स ऊपर मौजदू मिशन को पुरे करके आसानी से गन स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। ये मिशन क्लैश स्क्वाड और बैटल रॉयल मोड में कर सकते हैं।
Free Fire Max में FAMAS – Dragon स्किन कैसे प्राप्त करें?
गेमर्स नीचे मौजदू सलाह के अनुसार गन स्किन को क्लैम कर सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को स्मार्टफोन में Free Fire Max गेम ओपन करना होगा। उसके बाद में राइट साइड कैलेंडर बटन पर टच करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर अनेक इवेंट के विकल्प दिख जाएंगे। प्लेयर्स को Free FAMAS Gun Skin को टच करना होगा।
स्टेप 3: राइट साइड प्लेयर्स के द्वारा मिशन पुरे होंगे और क्लैम बटन पर टच करके आइटम प्राप्त करें।