Free Fire में 2022 के अंदर मुफ्त एलीट पास कैसे हासिल करें?

मुफ्त एलीट पास (Image Credit : Garena)
मुफ्त एलीट पास (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire में एलीट पास सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है। इस पास की मदद से प्लेयर्स गेम के अंदर मौजूद कॉस्मेटिक इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। हालांक, फ्री फायर के एलीट पास में अनोखे और आकर्षक आइटम होते हैं। जैसे गन स्किन, ऑउटफिट, व्हीकल स्किन, बैक पैक और इमोट आदि।

इस पास की कीमत अलग-अलग होती है। भारतीय सर्वर के लिए एलीट पास की कीमत 499 डायमंड्स और एलीट बंडल की कीमत 999 डायमंड्स है। गेमर्स इन दोनों पास को परचेस करके अनोखे आइटम को अनलॉक कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में 2022 के अंदर मुफ्त एलीट पास कैसे हासिल करें, बताने वाले हैं।


Free Fire में 2022 के अंदर मुफ्त एलीट पास कैसे हासिल करें?

गरेना फ्री फायर में कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम को खरीदने के लिए प्लेयर्स तरसते रहते हैं। नीचे मुफ्त में एलीट पास खरीदने के लिए बेहतर तरीका बताया गया है।

1) गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड

youtube-cover

Garena Free Fire में मुफ्त आइटम पाने के लिए प्लेयर्स गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड का उपयोग कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन की सहायता से मुफ्त में डायमंड्स और एलीट पास को अनलॉक कर सकते हैं। गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड को 50+ खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है और 4.5 गेमर्स ने रेटिंग दी गई है। डाउनलोड करने के बाद खिलाड़ियों को प्रोफाइल बनानी पड़ेगी। उसके पश्चात प्लेयर्स आसान सर्वे और कार्य को पूरा कर सकते हैं। इन सभी को पूरा करने पर खिलाड़ियों को गूगल रिवॉर्ड और गिफ्ट कार्ड प्राप्त होते हैं। इन सभी के अनुसार मुफ्त में डायमंड और एलीट पास खरीद सकते हैं।


2) बूयाह

बूयह (Image Credit : Garena Free Fire)
बूयह (Image Credit : Garena Free Fire)

Garena Free Fire के डेवेल्पर्स ने 2020 में कंटेंट क्रिएटर के वीडियो को देखने के लिए Booyah इवेंट रिलीज किया गया है। इस इवेंट के अंदर खिलाड़ियों को लाइव स्ट्रीम और वीडियो को देखना पड़ता है। इन सभी आसान कार्य को पूरा करके मुफ्त में लिजेंड्री इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now