Free Fire Max में जुलाई 2022 में मुफ्त एलीट पास कैसे पाएं?

\एलीट पास (Image Credit : Garena)
\एलीट पास (Image Credit : Garena)

Free Fire Max में एलीट पास कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम को प्राप्त करने के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसमें प्लेयर्स को कस्टम, स्किन और अन्य ढेर सारे इनाम मिलती हैं।

प्रत्येक माह डेवेलपर नए पास को जोड़ते हैं, जिसमें खिलाड़ियों को अनोखे और आकर्षित इनाम प्रदान किये जाते हैं। हालांकि, प्लेयर्स एलीट पास को परचेस करके इन इनाम को हासिल कर सकते हैं।

दरअसल, हर कोई डायमंड्स को नहीं खरीद सकता है। प्लेयर्स को एलीट पास खरीदने के लिए गेम की करेंसी को खर्च करना पड़ता है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में जुलाई 2022 में मुफ्त एलीट पास कैसे पाएं, बताने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने बैन कर दिया गया है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं जो उसी तरह फीचर्स और आइटम्स प्रदान करता है।


Free Fire Max में जुलाई 2022 में मुफ्त एलीट पास कैसे पाएं?

3) रिडीम कोड्स

रिडीम कोड्स (Image Credit : Garena)
रिडीम कोड्स (Image Credit : Garena)

Free Fire Max में फ्री डायमंड्स पाने के लिए रिडीम कोड्स सबसे बेहतरीन और भरोसेमंद तरीका है। रिडीम कोड का उपयोग करने के लिए डेवेलपर ने रिवॉर्ड रिडेम्पशन नाम की वेबसाइट बनाई है। प्लेयर्स रिडीम कोड से डायमंड्स और अनोखे इनाम प्राप्त कर।


2) बूयाह

बूयाह एप्लिकेशन (Image Credit : Garena)
बूयाह एप्लिकेशन (Image Credit : Garena)

बूयाह ऐप एक शानदार विकल्प है, जिसे गरेना ने डेवेलप किया था। ये प्लेयर्स को अनेक इवेंट और प्राइज प्रदान करता है। इस ऐप का यूज करके आइटम, गिफ्ट कार्ड और डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।

प्लेयर्स ऐप को डाउनलोड करके इवेंट में हिस्सा लेकर आसानी से इनाम और डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।


1) गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड

youtube-cover

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड एप्लिकेशन के बारे में दुनिया में सभी गेमर्स जानते हैं। प्लेयर्स इस के उपयोग से गूगल प्ले क्रेडिट्स, सर्वे और अन्य रिवॉर्ड को जीत सकते हैं। उसके बाद में प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड्स और अन्य इनाम प्राप्त कर सकते हैं।


एलीट पास कैसे खरीदें?

youtube-cover

यहां पर आसान स्टेप्स का फॉलो करके एलीट पास खरीद सकते हैं:

स्टेप 1: गेम को चालू करें और उसके बाद में लेफ्ट साइड एलीट पास बटन पर टच करके अंदर जाए।

स्टेप 2: स्क्रीन पर प्लेयर्स को दो विकल्प दिख जाएंगे। अपग्रेड बटन पर टच करें।

स्टेप 3: कीमत के अनुसार पेमेंट करें और इनाम को प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports