EMOTE : Free Fire Max में 6th Anniversary का जश्न मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर इन-गेम कई इवेंट को प्रस्तुत किया है। इन सभी इवेंट्स में खिलाड़ियों को एक्सपेंसिव और कॉस्मेटिक इनाम मुफ्त में मिल रहे हैं। हाल ही में डेवेलपर ने इवेंट को प्रस्तुत किया है जिसमें मुफ्त इमोट मिल रहा है। गेमर्स को स्पेसिफिक टास्क को पूरा करके रिवॉर्ड को क्लैम करना होगा।
हालांकि, ये इवेंट सिमित समय के लिए रिलीज किया गया है। इस खास अवसर को हाथों से ना जाने दें। क्योंकि, इस तरह के मौके काफी लम्बे समय के बाद देखने को मिलते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 6th Anniversary के खास अवसर पर मुफ्त में इमोट कैसे हासिल करें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में 6th Anniversary के खास अवसर पर मुफ्त में इमोट कैसे हासिल करें?
Free Fire Max में 6th Anniversary के खास अवसर पर इवेंट प्रदान किया है जिसमें मुफ्त इमोट मिल रहा है। ये इवेंट 9 जुलाई 2023 को प्रदान किया गया है। जबकि वो 12 जुलाई 2023 तक रनिंग पर रहने वाला है। गेमर्स रिक्वायरमेंट को पूरा करके मुफ्त में आइटम को क्लैम कर सकते हैं।
डेवेलपर को दो अलग-अलग रिक्वायरमेंट देखने को मिल जाएगी। यूजर्स उन रिक्वायरमेंट को पूरी करके इमोट को प्राप्त कर सकते हैं। नीचे जानकारी को फॉलो करें :
- 1500 मिनट गेम को खेलें
- किसी भी मोड्स में 12 बार बूयाह करें
हालांकि, रिक्वायरमेंट को पूरी करना अनिवार्य है। उसके बाद में जाकर खिलाड़ियों को मुफ्त में इमोट प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। प्लेयर्स 12 बार बूयाह किसी भी मोड्स में कर सकते हैं।दरअसल, आपको सबसे महत्वपूर्ण बात बता दें, कि प्लेयर्स को मिशन पूरा करना होगा। उसके बाद में जाकर इमोट को कलेक्ट कर सकेंगे। इवेंट समाप्त होने से पहले रिक्वायरमेंट को पूरा कर ले।
Free Fire Max में 6th Anniversary Celebration इमोट कैसे हासिल करें?
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire MAX गेम को बूट करें।
स्टेप 2: लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद में लेफ्ट साइड "Event" वाले बटन पर टच करना होगा। सभी एक्टिव इवेंट्स की लिस्ट खुल जाएगी।
स्टेप 3: इवेंट के राइट साइड में "6th Anniversary" टैब में जाकर "Free 6th Anniversary Emote" इवेंट का चयन करें।
स्टेप 4: रिक्वायरमेंट पूरी होने पर राइट साइड में पीले रंग की क्लैम बटन पर टच करके इमोट को प्राप्त कर सकते हैं।