Garena Free Fire के डेवेल्पर्स ने एलीट पास सीजन 45 को गेम के भीतर शामिल कर दिया है। इस पास के अंदर खिलाड़ियों को अनोखे आइटम और दो कस्टम बंडल देखने को मिलेंगे। आने वाले सीजन 45 को लेकर सभी गेमर्स पहले से उत्साहित है। प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया शुरू कर दी गया है। इसके आलावा गेम के अंदर 1 फरवरी तक नया सीजन शामिल हो सकता है। इस एलीट पास को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स की आवश्यकता होती है। खैर, इस आर्टिकल में हम एलीट पास सीजन 45 को खरीदने के लिए Free Fire डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें, बताने वाले हैं।
एलीट पास सीजन 45 को खरीदने के लिए Free Fire डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
गरेना फ्री फायर में गेम के अंदर दो प्रकार के बंडल मौजूद होते हैं। एलीट पास और एलीट बंडल आदि। इन दोनों बंडलों को खरीदने का तरीका एक समान होता है। लेकिन, कीमत की बात की जाए तो एलीट पास एलीट बंडल से महंगा होता है। इन दोनों को खरीदने के लिए 999 डायमंड्स और 499 डायमंड्स खर्च करना पड़ता है।
इसके आलावा डायमंड्स खरीदने के लिए इंटरनेट पर बेहद सारे प्लेटफॉर्म उपलब्ध है। जैसे Games Kharido, Codashop, SEAGM और इन-गेम टॉप-अप सेंटर आदि। इन सभी तरीकों का उपयोग करके डायमंड्स का टॉप-अप किया जा सकता है। यहां पर टॉप-अप सेंटर से डायमंड्स कैसे खरीदें, पूरी स्टेप्स के अनुसार जानकारी दी गई है।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को Free Fire ओपन करने के बाद स्क्रीन पर डायमंड वाले बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
स्टेप 2: स्क्रीन पर बेहद सारे डायमंड्स टॉप-अप के ऑप्शन खुल जाएंगे। अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी एक टॉप-अप का चयन करें।
इन-गेम सेंटर टॉप-अप के विकल्प और कीमत
- 80 भारतीय रूपये में 100 डायमंड्स
- 250 भारतीय रूपये में 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये में 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये में 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये में 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये में 5600 डायमंड्स
स्टेप 3: कीमत के अनुसार भारतीय तरीके से पेमेंट करें। डायमंड्स अकॉउंट में ट्रांसफर हो जाएंगें।
डायमंड्स मिलने के बाद एलीट पास खरीदने के लिए यहां दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: लॉबी स्क्रीन पर लेफ्ट साइड बॉटम में एलीट पास पर टच करके अंदर है।
स्टेप 2: अपग्रेड बटन पर क्लिक करें। उसके पश्चात अपनी पसंद अनुसार पास का चयन करें। कीमत के अनुसार डायमंड्स खर्च करके अनलॉक करें।