Free Fire में गोल्ड ड्रॉ इवेंट से मुफ्त में लिजेंड्री और रेयर गन स्किन कैसे पाएं?

मुफ्त स्किन (Image Credit : Garena)
मुफ्त स्किन (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire के डेवेल्पर्स ने आज के दिन गेमर्स के लिए Squad Beatz इवेंट को शामिल किया है। डेवेल्पर्स गोल्ड कोइंस की मदद से मुफ्त में लिजेंड्री और रेयर गन स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। ये सभी बैटल रॉयल गेम खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है। प्लेयर्स गोल्ड कोइंस की मदद से अपनी मन पसंदीदा गन स्किन को हासिल कर सकते हैं।

इसके आलावा स्किन के अनुसार स्टैट्स में परिवर्तन किया गया है, जिससे दुश्मनों को डैमेज देने की शक्ति बढ़ जाती है। प्लेयर्स को गोल्ड कोइंस काफी मात्रा में खर्च करना पड़ सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में गोल्ड ड्रॉ इवेंट से मुफ्त में लिजेंड्री और रेयर गन स्किन कैसे पाएं, बताने वाले हैं।


Free Fire में गोल्ड ड्रॉ इवेंट से मुफ्त में लिजेंड्री और रेयर गन स्किन कैसे पाएं?

youtube-cover

Garena Free Fire के अंदर इस महीने डेवेल्पर्स ने SQUAD BEATZ इवेंट की सीरीज लॉन्च की है। GOLD DRAW इवेंट गेम के भीतर 12 फरवरी 2022 को पेश किया गया है और ये 20 फरवरी 2022 तक मौजूद है। प्लेयर्स इस इवेंट की मदद से लिजेंड्री और रेयर स्किन को खतरनाक स्टैट्स के रूप में गोल्ड कोइंस की मदद से परचेस कर सकते हैं।

इस इवेंट के भीतर सभी खतरनाक और कमजोर गन्स मौजूद है। प्लेयर्स अपनी पसंद के अनुसार Free Fire में गन स्किन को स्पिन के दौरान प्राप्त कर सकते हैं। ये गन स्किन सिमित सयम तक मिलने वाली है। अगर किसी अगर गेमर्स का लक बढ़िया रहता है तो हमेशा के लिए गन स्किन मिल सकती है।

गन स्किन (Image Credit : Garena)
गन स्किन (Image Credit : Garena)

Free Fire के अंदर ये सभी गन स्किन सिमित समय के लिए इवेंट में मौजूद है। इवेंट समाप्त होने तक गन की लिस्ट चेंज होते रहेगी। वर्तमान में मौजूद गन लिस्ट नीचे दी गई है:

  • M60 – Spirited Overseers
  • M1887 – Aqua Burst (7d)
  • Thompson – Thrash Metallic (7d)
  • XM8 – Abyssal (7d)
  • G18 – Ice Bones (3d)
  • M500 – Fire Bones (3d)
  • M1873 – Ice Bones (3d)
  • USP – Fire Bones (3d)
  • MAG-7 – Hurricane Delivery (3d)
  • M82B – Hurricane Delivery (3d)
  • AN94 – Hurricane Delivery (3d)
  • VSS – Hurricane Delivery (3d)
  • Woodpecker – Superstar (3d)
  • M249 – Superstar (3d)
  • SAPAS 12 – Superstar (3d)
  • Vector – Superstar (3d)
  • Desert Eagle – Cosmic Bounty (3d)
  • G18 – Cosmic Bounty Hunter (3d)
  • Parafal – Cosmic Bounty Hunter (3d)
  • Woodpecker – Cosmic Bounty Hunter (3d)
  • AUG – Party Animal (3d)
  • Woodpecker – Party Animal (3d)
  • M500 – Party Animal (3d)
  • SCAR – Party Animal (3d)
  • M79 – Master of Minds (3d)
  • MP5 – Master of Minds (3d)
  • SKS – Master of Minds (3d)
  • M4A1 – Master of Minds (3d)
  • XM8 – Game Streamer (3d)
  • AN94 – Game Streamer (3d)
  • M1014 – Game Streamer (3d)
  • M14 – Game Streamer (3d)
  • FAMAS – Private Eye (3d)
  • UMP – Private Eye (3d)
  • VSS – Private Eye (3d)
  • AK47 – Private Eye (3d)
  • FAMAS – KPOP Stardom (3d)
  • UMP – KPOP Stardom (3d)
  • MGL140 – KPOP Stardom (3d)
  • KAR98K – KPOP Stardom (3d)
Edited by Sawan E-Sports