Free Fire Max में मुफ्त Golden Eagle बैकपैक कैसे प्राप्त करें?

मुफ्त में Golden Eagle Backpack (Image via Garena)
मुफ्त में Golden Eagle Backpack (Image via Garena)

Double Trouble : Free Fire Max में इवेंट गेम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो गेमिंग अनुभव को बढ़ावा देते हैं। इसके अलावा डेवेलपर हर दिन अलग-अलग प्रकार के इवेंट जोड़ते रहते हैं। भारतीय सर्वर पर Double Trouble इवेंट सीरीज जुड़ने के बाद में खिलाड़ियों ने Light Fest इवेंट को जोड़ दिया है। गेमर्स को इसमें अनोखे इनाम मुफ्त मिलने वाले हैं।

ये लॉगिन इवेंट इन-गेम 13 अक्टूबर तक मौजदू रहेगा। गेमर्स बैटल रॉयल गेम को लॉगिन करके पर्टिकुलर आइटम को कलेक्ट कर सकते हैं। इसमें खिलाड़ियों को मल्टीप्ल वाउचर्स और अन्य कीमती इनाम मिलने वाले हैं।


Free Fire Max में मुफ्त Golden Eagle बैकपैक कैसे प्राप्त करें?

Free Fire Max में 7 अक्टूबर 2022 को न्यू लॉगिन इवेंट जुड़ने वाला है। गेमर्स इस इवेंट को लॉगिन कर सकते हैं और आइटम को क्लैम कर सकते हैं। लॉगिन के अनुसार इनाम की जानकारी नीचे है:

गेमर्स कुल 7 आइटम प्राप्त कर सकते हैं (Image via Garena)
गेमर्स कुल 7 आइटम प्राप्त कर सकते हैं (Image via Garena)
  • लॉगिन 1 करके मुफ्त में Resupply मैप
  • लॉगिन 2 करके मुफ्त में 300x युनिवेर्सल फ्रेग्मेंट्स
  • लॉगिन 3 करके मुफ्त में डेडली बैट वेपन लूट क्रेट
  • लॉगिन 4 करके मुफ्त में बाउंटी टोकन
  • लॉगिन 5 करके मुफ्त में गोल्डन ईगल बैकपैक
  • लॉगिन 6 करके मुफ्त में वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 30 नवंबर 2022)
  • लॉगिन 7 करके मुफ्त में डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 30 नवंबर 2022)

ये इवेंट सातों दिन लॉगिन करने पर अलग-अलग प्रकार के इनाम प्रदान करने वाला है।


Free Fire Max में लॉगिन करके रिवॉर्ड कैसे कलेक्ट करें?

गेमर्स ने लॉगिन करने के बाद इवेंट सेक्शन में जाकर इनाम को कलेक्ट करने के लिए यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स गेम को चालू करने के बाद में लॉबी के राइट साइड कैलेंडर बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2: उसके बाद में Light Fest वाले टैब पर टच करें।

स्टेप 3: उसके बाद में लॉगिन हुए आइटम को राइट साइड क्लैम बटन पर क्लिक करें।

Edited by सावन सोलंकी
Be the first one to comment