Free Groove Moves Emote : Free Fire Max गेम की कम्युनिटी आज (27 अगस्त 2022) को 5वीं सालगिरह की खुशी सेलिब्रेट कर रहे हैं। पांच साल खुशी के मनाए जा रहे हैं और डेवेलपर ने इन-गेम पीक डे लाइव प्रस्तुत किया है।
इस खुशी के अवसर पर डेवेलपर खिलाड़ियों को इवेंट के माध्यम अनुसार मुफ्त में कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव चीज़ें प्रदान कर रहे हैं। इस समय इवेंट में डेवेलपर ने Groove Moves इमोट को प्रदान किया है। हर गेमर्स इस अनोखे इमोट को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में आज मुफ्त में पाएं Groove Moves इमोट पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में आज मुफ्त में पाएं Groove Moves इमोट
गेम के अंदर Groove Moves इमोट को ग्लोबल आइकॉन Justin Bieber पर आधारित है। ये हर गेमर्स को प्रभावित कर रहा है। ये काफी स्वैग और आकर्षित तरीके से डांस प्रस्तुत करता है।
इमोट का विवरण : म्यूजिक को अपने शरीर का मार्गदर्शक करने दें।
Free Fire Max में Groove Moves इमोट कैसे हासिल करें?
गेमर्स गेम के अंदर से लॉगिन करके नए इमोट को प्राप्त कर सकते हैं। ये पीक डे पर प्रस्तुत किया गया है और गेमर्स यहां पर दी गई सलाह के अनुसार इमोट को प्राप्त कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करें।
स्टेप 2 : उसके बाद कैलेंडर में जाकर 5वीं सालगिरह पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : लेफ्ट साइड में खिलाड़ियों को लॉगिन रिवॉर्ड दिख जाएगा।
स्टेप 4: स्क्रीन पर खिलाड़ियों को Groove Moves इमोट दिख जाएगा। राइट साइड पीले रंग की बटन पर टच करके इमोट को अनलॉक करें।
नोट : यूजर्स इस इमोट को गेम के अंदर सिर्फ 28 अगस्त को ही प्राप्त कर सकते हैं।
पीक डे में आइटम्स की हाईलाइट्स
आज मुफ्त में मिलने वाले इनाम :
- New J.Biebs कैरेक्टर
- Sterling Futurnetic बंडल
- Beautiful Love Concert (कार स्किन)
- 5x Incubator वाउचर्स
- Surfboard स्किन
- Free unlimited custom रूम कार्ड(ये 6 घंटे के लिए वैलिड है)