Leather Bandana : Free Fire Max में Light Fest इवेंट सीरीज काफी दिनों से मौजदू है और इस सीरीज में बिना डायमंड्स खर्च करने वाले इवेंट मौजदू है। इनका उपयोग करके गेमर्स मुफ्त में आइटम प्राप्त कर सकते हैं। गेमर्स Light Fest के अंदर Leather Bandana स्किन को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
Free Fire Max में मुफ्त Leather Bandana कैसे प्राप्त करें?
Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर इवेंट 15 अक्टूबर को जोड़ा गया था और ये 16 अक्टूबर तक मौजूद है। गेमर्स गेम खेलकर मिशन को पुरे करें। फ्री फायर मैक्स गेम को कुल 60 मिनट तक खेलना होगा। ये काफी आसान काम है।
हालांकि, गरेना ने गेम खेलने के लिए कोई भी स्पेसिफिक मोड के बारे में जानकारी नहीं दी है तो गेमर्स किसी भी मोड में गेम खेल सकते हैं। दरअसल, बैटल रॉयल मोड खेलते हैं तो खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा।
Free Fire Max में Leather Bandana को कैसे कलेक्ट करें?
Free Fire Max में मुफ्त Leather Bandana स्किन को इवेंट से कलेक्ट करने के लिए गेमर्स यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले इवेंट में मौजदू मिशन को पूरा करना पड़ेगा। प्लेयर्स किसी भी मोड में 60 मिनट गेम को खेलकर मिशन पूरा करें।
स्टेप 2: उसके बाद में कैलेंडर के भीतर जाकर Light Fest में Leather Bandana इवेंट को ओपन करें। गेमर्स को राइट साइड में Bandana स्किन दिख जाएगी।
स्टेप 3: अगर मिशन सही तरीके से पूरा किया हुआ है तो खिलाड़ियों को राइट साइड में पीले कलर से क्लैम बटन दिख जाएगा।
स्टेप 4: गेमर्स क्लैम बटन पर टच करें और उसके बाद में स्किन प्राप्त हो जाएगी।
ये इवेंट सिमित समय के लिए मौजदू है। इस वजह से इवेंट समाप्त होने से पहले गेमर्स टास्क को पूरा करके स्किन को फ्री में प्राप्त करें।