Garena Free Fire Max में डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए इवेंट के माध्यम से लिजेंड्री और रेयर आइटम शामिल करते रहते हैं। इसके आलावा गेम के अंदर टॉप-अप सेक्शन में खिलाड़ियों के लिए इवेंट अपडेट होते रहता है। गेमर्स इन-गेम टॉप-अप सेंटर से डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं।
इस बैटल रॉयल गेम के अंदर रमजान टॉप-अप इवेंट 3 मई तक चलने वाला है। इस इवेंट के अंदर लिजेंड्री और रेयर आइटम मौजूद है। गेमर्स बूयाह करके मुफ्त में स्पार्क्स इमोट और स्किन को 200 डायमंड्स और 500 डायमंड्स में प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त लिजेंड्री इमोट्स और स्किन कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।
नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने बैन कर दिया है। हालांकि, फ्री फायर मैक्स को भारतीय गेमर्स खेलना पसंद करते हैं।
Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त लिजेंड्री इमोट्स और स्किन कैसे प्राप्त करें?
गेमर्स फ्री फायर मैक्स के अंदर से लिजेंड्री आइटम को डायमंड्स टॉप-अप के दौरान आसानी से मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
स्टेप 1: Garena Free Fire Max को अपने डिवाइस में ओपन करें। उसके बाद खिलाड़ियों को स्क्रीन पर डायमंड का बटन दिख जाएगा।
स्टेप 2: स्क्रीन पर खिलाड़ियों को टॉप-अप सेंटर दिख जाएगा। खिलाड़ियों को नीचे मौजूद डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प दिख जाएंगे।
यहां पर खिलाड़ियों के लिए अनेक टॉप-अप विकल्प है:
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
- 250 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
स्टेप 3: गेमर्स अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी टॉप-अप विकल्प का चयन करें। कीमत के अनुसार भारतीय तरीके से डायमंड्स खरीदे।
Free Fire Max में मुफ्त लिजेंड्री इमोट और स्किन कैसे प्राप्त करें?
गरेना फ्री फायर मैक्स के अंदर रमजान टॉप-अप इवेंट 25 मई 2022 को शामिल किया गया था। ये इवेंट खिलाड़ियों को लिजेंड्री और रेयर इनाम प्रदान करता है। गेमर्स इस इवेंट में बूयाह स्पार्क्स इमोट और स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। इन दोनों को 200 डायमंड्स और 500 डायमंड्स के टॉप-अप पर खरीदना पड़ेगा