Free Fire में फरवरी 2022 के अंदर लिजेंड्री इमोट्स को मुफ्त में कैसे प्राप्त करें?

लिजेंड्री इमोट्स (Image Credit : Garena)
लिजेंड्री इमोट्स (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। क्योंकि, ये बैटल रॉयल गेम आसानी से किसी भी डिवाइस में रन करता है। इसके आलावा फ्री फायर के डेवेल्पर्स गेम के अंदर लिजेंड्री और रेयर इमोट्स को शामिल करते रहते हैं। इन भावनाओं को खरीदने के लिए प्रत्येक प्लेयर्स तरसता है। हालांकि, इन इमोट्स को परचेस करने के लिए डायमंड्स करेंसी की आवश्यकता होती है। यहां पर मौजूद तरीकों का उपयोग करके मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं और इमोट्स को अनलॉक कर सकते हैं।

Ad

Free Fire में फरवरी 2022 के अंदर लिजेंड्री इमोट्स को मुफ्त में कैसे प्राप्त करें?

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स (Image Credit : Google)
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स (Image Credit : Google)

Free Fire में मुफ्त डायमंड्स प्राप्त करने के लिए गूगल ओपिनयन रिवॉर्ड्स सबसे फायदेमंद एप्लिकेशन है। इस ऐप को डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स को गूगल के डेवेल्पर्स ने लॉन्च किया था।

Ad

इस ऐप के अंदर खिलाड़ियों को प्रोफाइल बनाकर सर्वे और टास्क को पूरा करना पड़ता है। उसके बाद इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट का उपयोग करके डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए इंटरनेट पर बेहद सारी वेबसाइट मौजूद है।

जैसे Games Kharido, Codashop, SEAGM और इन-गेम टॉप-अप सेंटर आदि। इन सभी वेबसाइट का उपयोग करके डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं।


लक रॉयल इवेंट

youtube-cover

Garena Free Fire के डेवेल्पर्स ने इन-गेम वेलेंटाइन डे इवेंट शामिल किया था। इस इवेंट के अंदर खिलाड़ियों के लिए अद्भुद रिवॉर्ड्स और इमोट्स को पेश किया है। ये दोनों इमोट्स हार्ट पर मौजूद है, जिन्हें डायमंड्स का इस्तेमाल करके मुफ्त में अनलॉक कर सकते हैं। प्लेयर्स गेम चालू करके स्टोर बटन के नीचे वाला लक रॉयल पर क्लिक करें। उसके इवेंट में जाकर स्पिन के दौरान इमोट्स को प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications